NBR | Mandar
जिला कृषि पदाधिकारी (DAO) विकास कुमार व लायंस आरती कुमारी ने गुरुवार को चान्हो स्थित अमर ज्योति नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों के साथ होली मनाई। इस दौरान उन्होंने बच्चों को गिफ्ट व मिठाइयां दीं। साथ ही, बच्चों को गुलाल लगाकर उन्हें हाेली की बधाई दी और साथ बैठकर भोजन भी किया। इससे पहले उन्होंने लायंस क्लब मोरहाबादी समर्पण के सदस्यों व बीटीएम बिंदु कुजूर के साथ मिलकर केक काटा। मौके पर कुमार ने कहा कि इन बच्चों के साथ होली मनाने से इस महान त्योहार की सार्थकता सही साबित हो रही है। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की जमकर तारीफ की और उनके साथ गीत भी गाए। वहीं, लायंस आरती ने कहा कि मैं अक्सर इन बच्चों के पास आती हूं, तो फिर इनके बगैर होली कैसे मना सकती थी। यहां आकर बहुत अच्छा लगा और मेरी होली सार्थक हो गई। लायंस क्लब इन बच्चों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। मौके पर लायंस क्लब की अध्यक्ष उषा गुप्ता, सचिव आरती कुमारी, लायंस सुमिता, नीलम व स्कूल की सिस्टर मौजूद थीं।
दृष्टि बाधित बच्चों को अबीर लगाकर होली की बधाई देते विकास कुमार।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.