GA4-314340326 Fodder Scam : एम्स ने लालू प्रसाद को नहीं किया एडमिट

Fodder Scam : एम्स ने लालू प्रसाद को नहीं किया एडमिट

 -दोपहर तीन बजे दिल्ली से चार्टर्ड विमान से रांची के लिए उड़ान भरेंगे राजद सुप्रीमो

Agency/ New Delhi

बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद को एम्स (AIMS) ने भर्ती लेने से मना कर दिया है। बताया जा रहा है कि एम्स के डॉक्टरों ने लालू की जांच के बाद कहा कि उनकी किडनी जिस स्टेज में है, उस स्टेज मे उसका इलाज नहीं हो सकता है। बल्कि, केवल ट्रांसप्लांट या डायलिसिस होता है। ऐसे में उन्हें एम्स में एडमिट रखने का कोई मतलब नहीं है। इसके बाद 23 मार्च की सुबह करीब चार एम्स के ऑब्जरवेशन सेंटर से उन्हें छुट्‌टी दे दी गई। राजद सूत्रों के मुताबिक, दोपहर तीन बजे चार्टर्ड विमान से दिल्ली से रांची के लिए रवाना होंगे।


22 मार्च को ही गए थे एम्स

गौरतलब है कि रांची स्थित रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को 22 मार्च को ही एयर एंबुलेंस से  एम्स दिल्ली ले जाया गया था। रिम्स में लालू का इलाज कर रही मेडिकल टीम ने उनकी बीमारियों की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया था। लालू प्रसाद हाई डायबिटीज, किडनी फेल्यूर, हाई बीपी सहित कई गंभीर रोगों से पीड़ित हैं।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم