NBR/ Latehar
किसान आंदोलन से सुर्खियों में आए भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को लातेहार जिले के टुटुवापनी में बड़ा ऐलान किया। कहा-देश में फिर एक बड़ा आंदोलन होगा। लेकिन, आंदोलन कहां होगा और कब होगा, इसकी रूपरेखा क्या होगी, यह बहुत जल्द तय हो जाएगा। हम अपने आंदोलन में मजदूर, आदिवासियों समेत हर उस व्यक्ति को शामिल करेंगे, जो किसी न किसी तरह व्यवस्था से पीड़ित है। टिकैत यहां नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज विरोधी केंद्रीय संघर्ष समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नेतरहाट-गुमला जिले में फील्ड फायरिंग रेंज बनाने के खिलाफ तीन दशक पहले आंदोलन की शुरुआत हुई थी, जो अभी तक चल रहा है, यह बहुत बड़ी बात है। आप लोगों ने सरकार के सामने नहीं झुका, यह बहुत बड़ी जीत है। टिकैत ने कहा कि जल, जंगल, जीमन पर हमारा हक है और हम इसे नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि गांव में आंदोलन करने पर माओवादी और शहर में आतंकवादी ठहरा दिया जाता है। किसान आंदोलन में मुझे खालीस्तानी आतंकवादी बता दिया गया था। गसंकल्प में उपस्थित करीब दो हजार आदिवासियों को संबोधित करते हुए बगोदर के भाकपा माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि जब तक सरकार फायरिंग रेंज की समयावधि विस्तार पर रोक नहीं लगाती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
संकल्प सभा में इन्होंने की शिरकत
टीएसी के पूर्व सदस्य रतन तिर्की, सोशल एक्टिविस्ट वासवी किड़ो, दयमनी बरला, प्रभाकर तिर्की, बलराम, जेम्स हेरेंज, अनिल मनोहर, जसिंता केरकेट्टा, कुरदुला, ज्योति लकड़ा, मेघा श्रीराम, सेलेस्टिन कुजूर, सुनील मिंज व अन्य।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.