NBR/ रांची/मांडर
मांडर रेफरल अस्पताल परिसर में बुधवार को कुपोषण उपचार केंद्र और मातृ-शिशु उपचार केंद्र का उद्घाटन किया गया। उक्त केंद्र का निर्माण एनजीओ राउंड द टेबल इंडिया के द्वारा करीब 34 लाख की राशि खर्च कर कराया गया है। वहं कुछ नए कमरे बनाए गए है तो कुछ कमरों का जीर्णोद्धार किया गया है। बुधवार शाम को आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, उपायुक्त रांची छवि रंजन और राउंड टेबल इंडिया के अध्यक्ष टेब्लर मोरिया फ़िलिप तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डीडीसी विशाल सागर मौजूद थे।
पिछले साल हुआ था MOU
राउंड टेबल के अध्यक्ष ने बताया कि उनके और ज़िला प्रशासन के बीच इस प्रोजेक्ट का एमओयू पिछले वर्ष बीस अक्टूबर को डीसी कार्यालय में हुआ था। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत चौंतीस लाख है,जिसमें अठारह लाख वेस्टीज ग्रूप द्वारा और बाक़ी की रकम राउंड द टेबल इंडिया ने दिया। राउंड द टेबल के तीनों चैप्टर ने संयुक्त रूप से मिल कर इस प्रोजेक्ट को प्रोजेक्ट हील के तहत किया है। यह राउंड टेबल इंडिया का पहला पाइलट प्रोजेक्ट है। राउंड इंडिया टेबल ने मांडर में इस मैल्नूट्रिशन ट्रीटमेंट सेंटर और हेल्थ सेंटर का कायाकल्प तो किया ही साथ में मेडिकल इक्विप्मेंट जैसे की बेडलाइन, वॉर्मर इत्यादि जैसे उपकरण भी डोनेट किया है। मांडर में इस सेंटर में पंद्रह बेड हैं। राउंड टेबल ने इस अस्पताल को गोद लिया है,और इस सेंटर को आधुनिक तरीक़े से बनाने से ना सिर्फ़ मांडर बल्कि आसपास के इलाक़ों के लोगों को भी बहुत फ़ायदा होगा। उद्घाटन के दौरान इस प्रोजेक्ट के मुख्य संयोजक राउंड टेबल के पूर्व अध्यक्ष मनप्रीत सिंह और अनिरुद्ध बुधिया हैं। मौके पर राउंड टेबल इंडिया के अनिरुद्ध बधिया, श्यमसिस लेंका, शुभम साबू, निखिल जैन, पीयूष सारावगी, अंकित जैन, कुणाल जैन, पुनीत साबू, राहुल अग्रवाल, आलोक गेरा, यश्वर्धित, चंद्रेश बजाज, नीतीश जयसवाल आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.