हाइलाइट्स
-NHAI ने NH-75 पर लगाया NH-39 का बोर्ड
-गुस्से में लोग बोले- बिना पूरा रोड बनवाए टॉल वसूलना
-पहले ही दिन लगा जाम, बिना पूरी सड़क बने टॉल टैक्स वसूले जाने से लोग नाराज
NBR/ Ranchi
रांची-डाल्टेंगंज रोड (NH-75, लेकिन, NHAI ने NH-39 का बोर्ड लगाया) पर टेढ़ा पुल के पास बने Toll Plaza पर मंगलवार से Toll Tex वसूलने का काम शुरू हो गया। हालांकि, अभी सड़क पूरी तरह बनकर तैयार नहीं हुई है। कई जगह निर्माण कार्य अधूरा है। मंगलवार को मांडर विधायक बंधु तिर्की के विधानसभा के बजट सत्र मंे व्यस्त होने के कारण उनके प्रतिनिधि आबिद अंसारी, शमीम अख्तर, सेराेफिना मिंज, प्रेमचंद एक्का, जमील मल्लिक, तबारक खान, सरिता तिग्गा व अर्जुन महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टॉल प्लाजा का उद्घाटन किया। टॉल प्लाजा पर पहले दिन भारी अव्यवस्था दिखी। दोनों ओर लगभग एक कीलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। जाम में एंबुलेंस भी काफी देर तक फंसी रही। हांलाकि, टॉल संचालक जाम हटाने में लगे हुए थे, पर हैवी ट्रैफिक के कारण जाम लगा रहा।
जाम व टॉल वसूली से गुस्से में थे लोग
जाम में फंसे लोग टॉल टैक्स वसूली और अव्यवस्था के कारण गुस्से में थे। वहीं, कई लोग खराब सडक का हवाला देकर टॉल देने से मना कर रहे थे। टॉल मैनेजर मनोज यादव ने बताया कि अभी कुछ परेशानी हो रही है। दो-चार दिनों में इसे दूर कर लिया जाएगा। उसके बाद ट्रैफिक स्मूथ हो जाएगी।
पास बनवाने के लिए आधार कार्ड व ऑनर बुक जरूरी
टॉल मैनेजर मनोज यादव ने बताया कि स्थानीय लोग 285 रुपए का पास लेकर महीनेभर आना-जाना कर सकते हंै। पास बनवाने के लिए उन्हें आधार कार्ड और गाड़ी के ऑनर बुक की जेरॉक्स कापी टॉल सेन्टर पर जमा करनी होगी।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.