NBR/Mandar
रांची-डाल्टेनगंज रोड (NH-39) पर टेढ़ा पुल के पास बने टॉल प्लाजा (Mandar Toll Plaza) में टॉल टैक्स वसूलना शुरू हुआ है, तब से रोजना किसी न किसी कारण से हंगामा हो रहा है। शनिवार को भी दोपहर करीब 12 बजे के करीब आसपास के लोगों ने टॉल टैक्स नहीं देने और टॉल फ्री करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। स्थानीय कांग्रेस नेता शिव उरांव की अगुवाई में पहुंचे दर्जनों लोगों ने कुछ देर के लिए टॉल को फ्री कर दिया। इन लोगों का कहना था कि ओरमांझी और बुंडू में बने टॉल प्लाजा की तरह यहां भी मांडर और चान्हो प्रखंड के लोगों की आवाजाही फ्री होनी चाहिए। साथ ही, टॉल के समीप एनएचएआई की गाइंडलाइंस के अनुसार सवुिधाएं मिलनी चाहिए।
सीओ और दारोगा के समझाने पर शांत हुए लोग
हंगामे की सूचना पर पहुंचे मांडर सीओ विजय हेमराज खलखो और थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। हांलाकि, लोग टॉल फ्री करने की मांग पर अड़े हुए थे। सीओ तथा टॉल मैनेजर ने आश्वासन दिया कि एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से बात करके लोगों की मांगों पर विचार किया जाएगा। वहीं, ग्रामीणों का कहना था कि जब तक बात नहीं होती है, तब तक वे लोग आधार कार्ड दिखाकर आवाजाही करंंेगे। इस दौरान चान्हो प्रखंडा ऊर्जा विभाग के विधायक प्रतिनिधि प्रमोद लाल, भाजपा नेत्री सोनी तब्बसुम, शफीक अंसारी, प्रदीप महली, अनिल गोप, आजसू नेता कमलू साहू, नीरज सिंह सहित बड़ी संख्या में चान्हो-मांडर के लोग उपस्थित थे।
रोजाना 3 लाख रुपए का हो रहा घाटा
हंगामे के दौरान टॉल मैनेजर ने कहा कि 22 मार्च को टॉल शुरू हुआ, तबसे अभी तक रोज तीन लाख रुपए का घाटा हो रहा है, ऊपर से रोज स्थानीय लोग अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हंगामा कर रहे हैं, ऐसे में टॉल चलाना चुनौतीपूर्ण लगा रहा है। वहीं, टॉल टैक्स बचाने के लिए बड़ी संख्या में गाडियां चोरेया रोड होकर आवाजाही कर रही हैं।
इन्हें भी पढ़ें- https://www.novbhaskar.com/2022/03/mandar-toll-plaza-285.html
https://www.novbhaskar.com/2022/03/mandar-toll-plaza-22.html
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.