GA4-314340326 टॉल का झोल... रांची-डाल्टेनगंज रोड: हाईवे पूरा बना नहीं, वसूली की तैयारी में NHAI

टॉल का झोल... रांची-डाल्टेनगंज रोड: हाईवे पूरा बना नहीं, वसूली की तैयारी में NHAI

NBR/ Mandar

देश में जब से पीपीपी मोड (Public Private Partnership) का ट्रेंड चला है, तब से आखिरकार जनता की ही जेब कटती है। इन्हीं में एक है, टॉल प्लाजा यानि राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर चलने के लिए आपसे किराया वसूलने के लिए बनाया गया केंद्र। केंद्र सरकार एनएच का निर्माण और मेंटेनेंस का ठेका किसी व्यक्ति या कंपनी को देती है। उसके बाद निर्माण पूरा हो या नहीं, ठेका लेनेवाला टॉल वसूलना शुरू कर देता है। यही होने जा रहा है, रांची-चान्हो/रांची-डाल्टेनगंज रोड (NH-75) पर। यहां नेशनल हाइवे ऑथरिटी (National Highway Authority of India) सारे नियमों को ताक पर रखकर टॉल टैक्स वसूलने की पूरी तैयारी कर चुका है।

मांडर-चान्हो की सीमा पर टॉल प्लाजा बनकर तैयार

राजधानी रांची से करीब 30KM दूर मांडर और चान्हो थाना क्षेत्र की सीमा पर नया टॉल प्लाजा बनकर तैयार हो चुका है। यहां कुछ दिनों में टॉल टैक्स वसूलना शुरू हो जाएगा। आश्चर्य की बात यह है कि तीन साल पहले NHAI  पिस्का मोड़ से कुडू तक दो चरणों में लगभग 50KM फोरलेन सड़क का निर्माण कराया गया, लेकिन अभी भी तीन-चार जगह रोड का निर्माण हुआ ही नहीं है और टॉल टैक्स लेने की तैयारी की कर ली गई है। 

यहां सड़क बनी ही नहीं है


रातू थाना क्षेत्र में मुरगू से मलटोटी मोड़ तक, मांडर थाना क्षेत्र में मिशन चौक के पास और चान्हो थाना क्षेत्र में सोंस व पंडरी में सड़क का निर्माण अधर में लटका हुआ है। पंडरी, सोस और मुरगू के पास तो सड़क इतनी जर्जर है कि वहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बावजूद इसके NHAI तानाशाही रवैया अपनाते हुए टॉल टैक्स लेने पर अड़ा है। 

NH-75 पर टॉल प्लाजा का निर्माण शुरू रहा है विवाद में

NH-75 पर टॉल प्लाजा का निर्माण शुरू से ही विवादों में रहा है। लेकिन, अब देखना यह है कि यहां टॉल टैक्स लेना शुरू किया जाता है या फिर से कोई नया विवाद शुरू होता है। इससे पहले मुड़मा और करकट मोड़ पर ग्रामीणों के विरोध के कारण स्थान बदलना पड़ा था।




 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم