GA4-314340326 First convocation of IHM, Ranchi: फर्स्ट बैच के सभी स्टूडेंट्स को मिला Job offer letter

First convocation of IHM, Ranchi: फर्स्ट बैच के सभी स्टूडेंट्स को मिला Job offer letter

 NBR/ Mandar

ब्रांबे स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IHM, Ranchi) का शनिवार को पहला दिक्षांत समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में First ‌Batch के 26 Students को प्रमाण पत्र और Job offer letter दिए गए। मुख्य अतिथि पर्यटन, कला और संस्कृति, खेल व युवा मामलों के मंत्री हफिजुल हसन ने IHM, Ranchi और उसके Principal Dr. Bhupesh Kumar की जमकर तारिफ की।

कोविड के बावजूद IHM, Ranchi का प्रदर्शन शानदार: हसन

हफिजुल हसन ने कहा- पहली बार मैं ऐसे कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं। कोविड के बावजूद IHM, Ranchi का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसके लिए संस्थान के सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं। पहली बार प्रमाण पत्र के साथ ही सारे स्टूडेंटस को जॉब लेटर दिया गया है, जो अपने आप मे बड़ी बात है। आप देश के कोने-कोने में जाएगे और आईएचएम का नाम रोशन करेंगे ऐसी अपेक्षा है। बीते साल IHM, Ranchi को बेस्ट संस्था के अवार्ड से नवाजा गया था। झारखंड का यह पहला संस्था है, जो सरकार द्वारा संचालित होकर अच्छा कर रहा है। इस संस्थान को जो भी सहयोग चाहिए, वह विभाग की ओर से पूरा किया जायेगा। 

फर्स्ट बैच के सभी 26 स्टूडेंट्स के साथ अतिथि।

चुनौतियों का सामना कर किया बेहतर प्रदर्शन: भूपेश

किसी भी संस्थान के लिए पहला दीक्षांत समारोह विशेष अवसर होता है। 10 साल से भवन खड़ा था, लेकिन कॉलेज खुल नहीं पा रहा था। 2019 में 26 बच्चों के साथ यह कॉलेज शुरू हुआ। इस यात्रा में कई असाधराना चीजों को महसूस किया। सबसे बड़ी चुनौती हमलोगों के लिए कोविड रहा। सारी होटल इंडस्ट्री बंद थी। लेकिन, तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए आज हम यहां तक पहुंचे हैं। बच्चों से कहा कि जीवन में अगर आगे बढ़ना है, तो मन में सीखने की ललक रखनी होगी। जीवन में मिलने वाले ठोकर से भी सीख मिलती है। समाज में IHM, Ranchi के बच्चों का अलग कद होगा, यह सुनिश्चित करना आपसबों का काम है। झारखंड का यह संस्थान विश्व रैंकिंग में 14वें नंबर पर है, लेकिन आप सबों का आशीर्वाद रहा हो तो निश्चित रूप से हम नंबर वन होंगे। आपकी प्रगति ही कॉलेज को ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

मोहित बने स्टूडेंटस ऑफ द ईयर

कार्यक्रम के दौरान अभिषेक कुमार सिंह को प्रथम वर्ष के लिए एकेडमिक टॉपर, मोहित कुमार सिंह को द्वितीय वर्ष के लिए शैक्षिणिक टॉपर एवं मोहित कुमार सिंह को "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" घोषित किया गया| उन्हें 5000 रुपए का चेक और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले मंत्री हफिजुल हसन ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में रवि कुमार, आन्नददिता भारद्वाज,आलोक आसवाल,सुनील कुमार सिन्हा, पंकज प्रकाश, रोशन तिग्गा, कन्हैया सिंह, राजू चक्रवर्ती सहित अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم