GA4-314340326 Cyber ​​Crime- Ramgarh DC के नाम पर Fake WhatsApp Account बनाकर ठगी का प्रयास

Cyber ​​Crime- Ramgarh DC के नाम पर Fake WhatsApp Account बनाकर ठगी का प्रयास

 NBR/ Ramgarh

झारखंड में साइबर अपराधियों ने अब जिलों के डीसी के नाम पर ठगी करने लगे हैं। पहले धनबाद डीसी संदीप सिंह के नाम पर फ्रॉड करने का प्रयास किया और अब रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा के नाम पर WhatsApp Account बनाकर लोगों को मैसेज भेज रहे हैं। Ramgarh DC ने मामले की जानकारी मिलते ही लोगों को फर्जी नंबर के बारे में सावधान कर दिया है। साथ ही, कहा है कि एक WhatsApp Account बनाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। इस नंबर से यदि मैसेज या फोन आता है, तो जवाब न दें। पुलिस को सूचना दें। जिला प्रशासन अपने स्तर से कार्रवाई कर रहा है। जानकारी के अनुसार, साइबर अपराधियों ने Ramgarh DC माधवी मिश्रा का फोटो व्हाटसएप नंबर 7249402773 पर लगाकर अफसरों और आम लोगों को उपहार, कूपन, गिफ्ट देने के फर्जी संदेश भेज ठगने का प्रयास कर रहे हैं।


रामगढ़ जिला पुलिस ने शुरू की जांच

फर्जी WhatsApp Account बनाने के बाद रामगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लोगों में चर्चा है कि जब साइबर अपराधी जिले के आला अधिकारी तक को ठगने का प्रयास कर सकते हैं, तो आम आदमी को ठगना कितना आसान है।

इससे पहले रामगढ़ एसपी के नाम पर ठगी 

बताते चलें कि इससे पहले साइबर अपराधियों ने रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार के नाम पर फर्जी Facebook Account बनाकर लोगों से पैसे मांगना शुरू किया था। एसपी ने तत्काल अपने Facebook Account के माध्यम से लोगों को इस Fake Accout के बाबत जानकारी दी और आगाह किया था।


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم