NBR/ Ranchi
चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और उनके समर्थकों को शुक्रवार को झटका लगा। झारखंड हाईकोर्ट में आज लालू की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी थी।
लालू का केस जस्टिस अपरेश सिंह की बेंच के पास था, लेकिन वे आज किसी कारणवस नहीं बैठे, इस कारण सुनवाई नहीं हो सकी। लालू की जमानत अर्जी पर पिछली सुनवाई 11 मार्च को हुई थी। उस वक्त कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 1 अप्रैल की तारीख तय करते हुए CBI से मामले में रिपोर्ट देने को कहा था।
बताते चले कि यह मामला चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी से जुड़ा हुआ है। CBI की स्पेशल कोर्ट ने 21 फरवरी को लालू को इस मामले में पांच साल की सजा सुनाई थी। साथ ही 60 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था। CBI कोर्ट के फैसले के खिलाफ लालू ने हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाई थी।
इसे भी पढ़ें : https://www.novbhaskar.com/2022/03/fodder-scam.html
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.