GA4-314340326 IHM Ranchi News : पलामू किले का रहस्य जानने पहुंचे स्टूडेंट्स

IHM Ranchi News : पलामू किले का रहस्य जानने पहुंचे स्टूडेंट्स

IHM Ranchi के प्रिंसिपल भूपेश बोले- विश्व धरोहर एवं संस्कृति का सदुपयोग ही इन्हें भविष्य में जीवित रखेगा ।

NBR/ Ranchi

विश्व धरोहरों के स्वर्णिम इतिहास और निर्माण को बचाए रखने के लिए हर साल 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इसके पूर्व संध्या पर 17 अप्रैल को इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IHM, Ranchi) ने अपने BSC H and H पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रहे तृतीय वर्ष के छात्रों को पलामू शहर के सबसे प्राचीन और ऐतिहासिक पलामू किले का दो दिवसीय अध्ययन-यात्रा कराया। इस दौरान छात्रों को पलामू किले के इतिहास और उससे जुड़ीं अन्य जानकारियां दी गईं। साथ ही, उन्हें धरोहर एवं संस्कृति का जीवन में मनुष्य के जीवन में महत्व और उनकी रक्षा एवं सदुपयोग कर भविष्य के लिए बचाए रखने हेतु प्रेरित किया गया।

पालमू किले में प्रिंसिपल भूपेश कुमार (बीच में) के साथ स्टूडेंट्स।



छात्रों ने बेतला नेशनल पार्क व कमलदाह तालाब का भी किया भ्रमण

IHM, Ranchi के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार ने बताया कि विरासत में मिली धरोहर एवं संस्कृति पर्यटन का अभिन्न अंग हैं, इनके उपयोग एवं रख रखाव पर विशेष ध्यान देकर इन्हें विकसित करना चाहिए, ताकि पर्यटन स्थल के साथ-साथ स्थानीय लोगों का भी विकास हो और भविष्य में भी इनकी उपयोगिता बनी रहे। इसके अलावा छात्रों को बेतला नेशनल पार्क एवं कमलदाह तालाब का भी भ्रमण कराया गया।

बेतला नेशनल पार्क के बाहर IHM Ranchi के स्टूडेंट्स।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم