GA4-314340326 Lohardaga News : lievens academy के लिए बच्चे भेड़-बकरी के बराबर, खुद देखिए...

Lohardaga News : lievens academy के लिए बच्चे भेड़-बकरी के बराबर, खुद देखिए...

NBR/ Lohardaga

यह तस्वीर लोहरदगा के एक प्रसिद्ध स्कूल लिवेन्स ऐकेडमी ( lievens academy) की है। इस तस्वीर को देखकर तो यही लगता है कि स्कूल प्रबंधन के लिए बच्चे भेड़-बकरी के समान हैं। क्योंकि, स्कूल प्रबंधन अभिभावकों से फीस पूरा लेता है। अलग से बस भाड़ा भी लेता है, इसके बावजूद दो बसों के बच्चों को एक बस में जानवर की तरह ठूंस कर स्कूल लाता और घर वापस छोड़ता है। 

बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़

लिवेन्स ऐकेडमी ( lievens academy) स्कूल प्रबंधन बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहा है, क्योंकि जिस तरह से दो बसों के बच्चों को एक बस में ठूंस कर लाया और ले जाया जा रहा है वह किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।

जिला प्रशासन व डीटीओ को जांच में नहीं दिख रही ओवर लोडिंग

सबसे आश्चर्य की बात यह है कि जिला परिवहन विभाग (DTO) और जिला प्रशासन को या तो यह बस दिख नहीं रही है या फिर वह मौन सहमति दिए हुए है। क्योंकि, Lohardaga DTO रोजाना वाहन जांच अभियान चला रहे हैं। बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन धड़ल्ले से इस तरह से बसों को स्कूल ला और पहुंचा रहा है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم