GA4-314340326 विभाग का दावा... इस साल राजधानी रांची में नहीं होगा पेयजल संकट, डैमों में है पर्याप्त पानी

विभाग का दावा... इस साल राजधानी रांची में नहीं होगा पेयजल संकट, डैमों में है पर्याप्त पानी

NBR/ Ranchi

 पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने अगले दो साल के अंदर राज्य के कुल 59 लाख 23 हजार 370 ग्रामीण परिवारों तक पाइपलाइन से पेयजल पहुंचाने का रखा है। इस साल मार्च तक कुल 11 लाख 60 लाख 370 ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंचाया जा चुका है। यह जानकारी गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि इस योजना की समाप्ति यानी वर्ष 2024 तक राज्य के 47 लाख 62 हजार 950 घरों में पाइपलाइन से पेयजल पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि पिछले साल राज्यभर में 1 लाख 64 हजार 247 चापानलों की मरम्मत कराई गई है। वहीं, सिर्फ अप्रैल माह में 16 हजार 764 चापानलों की मरम्मत कराई  गई है। 

1800345 6502 व 9470176901 पर  शिकायत दर्ज कराएं

पेयजल एवं स्वच्छता सचिव ने कहा कि राज्य स्तर पर विभाग से जुड़ीं जन शिकायतों को दूर करने के लिए राज्यस्तरीय वेब आधारित कॉल सेंटर बनाए गए हैं। कॉल सेंटर में टॉल फ्री नंबर 18003456502 एवं व्हाट्सएप्प नंबर 9470176901 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, तत्काल शिकायत दूर की जाएगी। 

पानी के सैंपल की जांच लगातार कराई जा रही

पेयजल एवं स्वच्छता सचिव ने पानी की गुणवत्ता के सवाल पर कहा कि पानी के सैंपल की जांच लगातार कराई जा रही है। पानी की गुणवत्ता जांचने का सिर्फ एक पैरामीटर कलर में समस्या आ रही है। इसे जल्द दूर कर लिया जाएगा। इस साल रांची शहर में पेयजल संकट उत्पन्न नहीं होगा, क्योंकि डैमों में पर्याप्त जल भंडारन है।


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم