GA4-314340326 BIT Mesra News : धरने पर बैठे 500 Students, ऑनलाइन परीक्षा लेने की कर रहे मांग

BIT Mesra News : धरने पर बैठे 500 Students, ऑनलाइन परीक्षा लेने की कर रहे मांग

NBR/ Ranchi

बीआईटी मेसरा देश का जाना-माना इंजीनियरिंग कॉलेज है। झारखंड-बिहार के स्टूडेंट्स की IIT के बाद दूसरा पसंद BIT Mesra ही होता है। लेकिन, यहां के Students की पढ़ाई भी कोरोना महामारी और लॉकडाउन से प्रभावित हुई है।दो साल से ऑनलाइन क्लास कर रहे Students को ऑफलाइन परीक्षा देना कठिन लग रहा है। इसी कारण कॉलेज के करीब 500 Students धरना-प्रदर्शन पर उतर गए हैं। शुक्रवार को ये लोग कॉलेज के बाहर धरने पर बैठ गए। स्टूडेंट्स की मांग है कि जब क्लास ऑनलाइन हुई हैं, तो परीक्षा ऑफलाइन क्यों हो रही है। फिलहाल सभी छात्र प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। छात्र इस बात पर अड़े हुए हैं कि परीक्षा किसी भी हाल में ऑनलाइन ही होनी चाहिए।


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم