NBR/ Lohardaga
लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के मकांदू पहाड़ी स्थित बालाजी स्टोन ट्रेडिंग वर्क्स लिमिटेड के क्रशर प्लांट में एक करोड़ रुपए की पोकलेन ड्रिल मशीन जलाने व तीन दर्जन मजदुरो के साथ मारपीट मामले में फरार टीपीसी उग्रवादी सुरेश मूंडा हथियार के साथ पकडा गया है। वह चंदवा थाना क्षेत्र के जमुवारी गांव का रहने वाला है।उसे आज लोहरदगा जेल भेजा जाएगा। पुलिस को उसके पास से एक भरठुआ एक नाली बंदुक तथा एक देशी निर्मित रिवाल्वर और दो जिंदा गोली मिला है। इसी मामले में इससे पहले तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेजा जा चुका है। वहीं पुलिस फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी अभियान चला रही है।
पुलिस लगातार चला रही है अभियान
लगभग एक करोड का मशीन जलाने के बाद मामला दर्ज कर पुलिस लगातार छापामारी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी।पकड़ें गए आरोपियों की निशानदेही पर फरार अन्य आरोपियों की तलाश भी पुलिस कर रही थी। थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि पकडे गए आरोपियों की निशानदेही तथा गुप्त सूचना के आधार पर सुरेश को गिरफ्तार किया गया है। टीपीसी उग्रवादी सुरेश मुंडा की गिरफ्तारी में सलन पाल केरकेट्टा , राजकुमार बैठा , संजय कुमार , समेत पुलिस बल के जवानों की अहम भूमिका रही है।
टीपीसी उग्रवादी के पास से बरामद हथियार
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.