NBR/ Lohardaga
मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान कुडू पुलिस को चकमा देकर एक चोर फरार हो गया। इसके बाद दो-तीन घंटे तक चोर ने पुलिस को नाकों चने चबवा दिया, लेकिन इसके बाद पुलिस की बुद्वि काम आई और चोर एक आलमीरा मे पकड़ा गया। जिससे पुलिस ने राहत की सांस ली और उनकी नाक भी बच गई।घटना शनिवार की है।
पुलिस को चकमा देकर छुप गया था
जानकारी के अनुसार निजी वाहनों तथा यात्री वाहनों से डीजल -पेट्रोल , बैट्री तथा अन्य सामान चुराने के आरोप में कुडू थाना क्षेत्र के हुरहद गांव निवासी खुर्शीद अंसारी को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा था।जेल भेजने के पहले उसे मेडिकल टेस्ट कराने के लिए अस्पताल भेजा गया था, जो कि थाना के ठीक बगल मे है।तभी वह चौकीदार को चकमा देकर फरार हो गया। उसके भागने की सूचना मिलते ही कुडू पुलिस मे हडकंप मच गया और अफरा तफरी का माहौल का बन गया।
थाने से 200 मीटर दूर छुपे चोर को पकड़ने में लग गए तीन घंटे
पुलिस को चकमा देकर भागा चोर थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर जाकर एक आलमीरे की दुकान में रखे अलमीरा में छुप गया था। बताया जाता है कि दुकान में वह जिस आलमीरे में छुपा था, उस दुकान में उसके गांव के कुछ लोग काम करते हैं। चोर भागते हुए वहां पहुंचा और उनसे मदद की गुहार लगाई। इस पर उसके साथियों ने उसकी हथकड़ी काट दी और उसे आलमीरे में बंदकर दिया। उसके बाद आलमीरे के गेट को दीवार की ओर घूमा दिया, ताकि किसी की नजर उधर न जाए। लेकिन, पुलिस को इस बात की पुख्ता जानकारी मिली थी कि चोर उसी दुकान में छुपा है।
एेसे पकड़ा गया
पुलिस जब दुकान में जांच करने पहुंची, तो वहां काम कर रहे मजदूरों ने पहले तो कहा कि यहां कोई नहीं आया है। फिर पुलिस को लौटाने की पूरी कोशिश की। लेकिन, पुलिस उसी दुकान तक अपनी जांच समिति रखी। जांच के क्रम में पुलिस की नजर उस आलमीरे पर पड़ी। अलमीरे का गेट दीवार की ओर घूमा कर रखा देखकर पुलिस को संदेह हुआ। इसके बाद जब पुलिस ने अलमीरे को खोला तो अंदर देखकर वह दंग रह गई। बहरहाल पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद खुर्शीद नाम के चोर की अच्छी धुलाई की, साथ ही उसे छुपने में मदद करनेवालों की तलाश कर रही है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.