GA4-314340326 OBC reservation in Panchayat elections in Jharkhand: सुप्रीम कोर्ट ने मामला ट्रिपल बेंच में भेजा, सुनवाई 25 को

OBC reservation in Panchayat elections in Jharkhand: सुप्रीम कोर्ट ने मामला ट्रिपल बेंच में भेजा, सुनवाई 25 को

NBR/ Ranchi

 झारखंड में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को आरक्षण दिए बिना पंचायत चुनाव कराने के राज्य सरकार के निर्णय के खिलाफ आजसू नेता सह गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस अभय एस ओका की बेंच ने आंशिक सुनवाई के बाद मामले को ट्रिपल बेंच को ट्रांसफर कर दिया। अब 25 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई ट्रिपल बेंच करेगी। 


आजसू नेता ने राज्य सरकार व निर्वाचन आयोग को पार्टी बनाया है 

आजसू नेता ने अपनी याचिका में राज्य सरकार और झारखंड राज्य निवार्चन आयोग को पार्टी बनाया है। वहीं, याचिका में ट्रिपल टेस्ट के तहत आयोग के गठन की मांग करते हुए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश का उदाहरण दिया गया। 

दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू

रांची जिले में डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी छवि रंजन ने बुधवार को दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी कर दी। गुरुवार से दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो गया 


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم