GA4-314340326 Public interest story : आज से होटल में खाना खाने से लेकर सड़क पर चलना तक हुआ महंगा

Public interest story : आज से होटल में खाना खाने से लेकर सड़क पर चलना तक हुआ महंगा

 NBR/ रांची

नए वितिय वर्ष के पहले दिन से खाना और सडक पर चलना महंगा हो गया है। अगर आप लौंग ड्राईव (Long Drive) और बाहर खाने के शौकीन है तो अापके जेब पर लोड बढने वाला है। 1 अप्रैल से कॉर्मशियल गैस सिलेण्डर 250 रू महंगा हो गया है। मतलब अब 19 केजी का गैस सिलेंडर 2553 रूपए मे मिलेगा। कॉर्मशियल गैस सिलेण्डर का दाम बढने से होटलों और रेस्टोरंेट मे खाना महंगा हो सकता है,क्योंकि होटलों मे कॉर्मशियल गैस सिलेण्डर ही प्रयोग मे लाया जाता है। अब इनके दाम बढने से होटल मालिक अपने खाना के मेनू की राशि मे बढोतरी कर सकते है।हांलाकि एक ओर राहत कि बात है कि घरेलु गैस सिलेंडर के दामो में कोई नई बढोतरी नही की गई है।


 

सफर भी हुआ महंगा  

  1 अप्रैल से नेशनल हाईवे पर पर सफर करना भी महंगा हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टॉल टैक्स मे वृद्वि कर दी है। बढे हुए दर गुरूवार रात 12 बजे से लागु हो गया है।टॉल टैक्स मे 10 से 65 रूपए तक की वृद्वि की गई है।रांची जिले के मांडर टाॅल प्लाजा मे निजि छाेटे चारपहिया वाहन के लिए एक ओर से 65 रूपए लिए जाते थे, जिसे बढाकर 70 रू कर दिया गया है।वहीं ओवरसाईज कॉर्मशियल ट्रक से फास्टटैग से 410 रूपया लिया जाता था, जिसे बढाकर 450 रू कर दिया गया है। फास्टटैग नही रहने पर दोगुनी राशि वसुलने का प्रावधान है।


 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم