NBR/ Ranchi
हमेशा विवादों में रहनेवाली बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने इस बार एंटरटेनमेंट के नाम पर आदिवासी महिलाओं का अपमान कर दिया है। झारखंड की राजधनी रांची के एसटी-एससी थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। राखी का हाल ही एक वीडियो खूब वायरल हुआ है, जिसमें वह अपने लुक और कपड़ों को देखने के बाद खुद को 'आदिवासी' कहती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। उसी के कारण केंद्रीय सरना समिति ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
इसी वीडियो पर है आपत्ति : https://www.instagram.com/reel/CcU3Y2zu2tu/?utm_source=ig
सरना समिति आरोप- राखी ने आदिवासी महिलाओं का किया अपमान
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में राखी कह रही हैं- हाय गाइज, आप मेरा ये लुक देख रहे हैं आज। पूरा ट्राइबल लुक… जिसको हम पूरा आदिवासी कहते हैं।' इसी के कारण राखी सावंत यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। कुछ लोगों ने उन्हें उनके इस वीडियो के लिए काफी खरी-खोटी सुनाई। वहीं, सरना समिति ने उन पर यह आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने अपने कपड़ों को आदिवासियों का लिबास बताकर अश्लीलता की हदें पार कर दी हैं। यह आदिवासी महिलाओं व समाज का अपमान है। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अजय तिर्की ने राखी से माफी मांगने की मांग की है। साथ ही, कहा है कि राखी के माफी मांगने तक उनका विरोध जारी रहेगा।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.