GA4-314340326 Ranchi-Khunti में मंगलवारी जुलूस के दौरान दो समुदायों में झड़प

Ranchi-Khunti में मंगलवारी जुलूस के दौरान दो समुदायों में झड़प

हाइलाइट्स

 - हिंदपीढ़ी थाने के एक  पुलिस अफसर सस्पेंड

- जुलूस के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप

NBR/ Ranchi/Khunti

आखिरी मंगलवारी जुलूस के दौरान रांची और खूंटी में दो समुदायों के बीच हल्की झड़प हो गई। लेकिन, पुलिस की सक्रियता से मामला शांत करा दिया गया। रांची में जुलूस निकालने  के क्रम में रात में हिंदपीढ़ी मल्लाह टोली महावीर मंडल का जुलूस रूट बदलकर डॉ. फतेउल्लाह रोड में घूस गया। फतेउल्लाह मस्जिद में तरावी की नवाज पढ़ी जा रही थी , वहीं पर  जुलूस में शामिल लोग गाने पर झूमने लगे। इसका दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हल्की झड़प भी हुई। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों पक्षों को समझा कर हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया। 

पुलिस रात में कर रही कैंप

पुलिस के बड़े अधिकारियों को घटना की सूचना मिली और आनन-फानन में एएसपी कोतवाली मुकेश लुनायत, सिटी डीएसपी दीपक कुमार सहित डेली मार्केट ,लोअर बाजार ,चुटिया थाना के प्रभारी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले जुलूस में शामिल लोगों को वहां हटाया। इसके बाद दोनों पक्षों के बुद्धिजीवी लोगों के साथ मंत्रणा कर स्थिति को नियंत्रित किया। मेन रोड में कोई घटना ना हो इसे देखते  पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बलों को बुलाकर एमजी रोड में तैनात कर दिया गया। देर रात तक महिला और पुरुष पुलिस बल एमजी रोड में फ्लैग मार्च करते रहे। वहीं पुलिस अधिकारियों ने डेली मार्केट थाना में देर रात तक जम रहे ।


खूंटी में लोगों को समझाते पुलिस अफसर


रांची के मेन रोड पर फ्लैग मार्च करती पुलिस।



फतेउल्लाह मस्जिद के पास समुदाय विशेष के लोगों को शांत कराती पुलिस।

उधर, खूंटी के  आजाद रोड में मंगलवारी जुलूस पर समुदाय के लोगों ने पत्थराव कर दिया। पुलिस के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ और जुलूस आगे बढ़ गया, लेकिन इसी बीच पीछे से दूसरे समुदाय के द्जुलूस पर पथराव किये जाने के कारण बड़ा विवाद उत्पन्न हो गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड जाम

 जुलूस में शामिल सैकड़ों लोग आजाद रोड के मुहाने पर मेन रोड में पथराव करने वालो को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए मुख्य पथ को जामकर सड़क में ही बैठ गए। जिससे मुख्य पथ जाम हो गया। और वहां मौजूद लोग नारेबाजी करने लगे। एसडीओ सैयद रेयाज अहमद, एसडीपीओ अमित कुमार, थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, सीओ भीड़ को समझाने में जुट गए। लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं। रात पौने बारह बजे तक लोग जमे थे। 

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

समिति के लोगों ने बताया की प्रशासन की गलती के कारण यह विवाद उत्पन्न हुआ है। समिति के लोगों ने बताया की आजाद रोड मंगलवारी जुलूस का परंपरागत मार्ग रहा है। खूंटी पुलिस ने शिवाजी चौक में आजाद रोड घुसने से रोकने का भी प्रयास किया है। बुधवार को बंद का का आह्वान किया है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم