NBR/ Ranchi
रातू के हनुमान नगर में गुरुवार को कचरा डंपिग यार्ड के पास रिंग रोड पर एक बेकाबू कार आगे चल रहे कंटेनर को पीछे से धक्का मार दी। दुर्घटना में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, दिन के 11 बजे के करीब एक मारुति डिजायर कार (BR 01FM 2763) ने अपने आगे चल रहे कंटेनर (HR 38T 2843) को पीछे से धक्का मारती हुई उसके नीचे घुस गई।
दुर्घटना के बाद कंटेनर के ड्राइवर-खलासी फरार
कंटेनर के नीचे कार के घुसते ही कंटेनर के ड्राइवर और खलासी गाड़ी को छोड़कर भाग गए। जबकि, कार में सवार रामगढ़ की ओर से आ रहे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने तिलता स्थित न्यू हेल्थ केयर हॉस्पिटल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को वहां से रिम्स भेज दिया गया। घायलों में एन तिवारी (70वर्ष), प्रमोद त्रिपाठी (75 वर्ष) व कामिनी कुमारी (23 वर्ष) शामिल है। कामिनी का हाथ फ्रैक्चर हुआ है। जबकि, दोनों बुजुर्गों की स्थिति गंभीर है। अभी यह पता नहीं चला है कि कार कौन चला रहा था।
कार पर बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग का लगा है बोर्ड
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार 150 की स्पीड में थी, वह आगे चल रहे कंटेनर को बांईं ओर से धक्का मारती हुई उसके नीचे घुस गई। कार का ऊपरी और आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। कार पर बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग का बोर्ड लगा हुआ है। रातू पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.