GA4-314340326 ADR Panchayat-Media : ग्रामसभा लोकतंत्र की नींव है, पर आज मीडिया से गायब हो रहा...

ADR Panchayat-Media : ग्रामसभा लोकतंत्र की नींव है, पर आज मीडिया से गायब हो रहा...

 NBR/ Khalari

पंचायती राज व्यवस्था और स्थानीय पत्रकारों की भूमिका को लेकर डकरा (Dakra) के VIP Club में रविवार को ‘पंचायत और मीडिया’ (Panchayat and Media) विषय पर सेमिनार हुआ। इसका आयोजन Association for Democratic Reform (ADR) और Khalari Press Club ने किया थामुख्य अतिथि खलारी के वरिष्ठ पत्रकार विष्णु साहू, विशिष्ट अतिथि ADR के स्टेट को-ऑर्डिनेटर (State Co-ordinator) सुधीर पाल (Sudhi pal) व वरिष्ठ पत्रकार मुक्तिनाथ गिरि थे। डकरा के पत्रकार सुनील कुमार के स्वागत भाषण से सेमिनार का शुभारंभ हुआ। 

सेमिनार में शामिल खलारी कोयलांचल के पत्रकार।
पंचायतों की व्यवस्था थोड़ी जटिल है, कई मुद्दों पर समझ बनाने की जरूरत

सुधीर पाल ने सेमिनार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। पंचायची राज व्यवस्था ग्रामीण इलाकों में सामाजिक न्याय, सहभागी योजना और आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण प्लेटफार्म हैराज्य में पंचायती व्यवस्था लागू होने के बाद ग्रामीण नेतृत्व, महिला नेतृत्व तथा हाशिये के समुदायों को नेतृत्व का अवसर मिला हैपंचायती व्यवस्था और चुनाव को लेकर कई तरह की भ्रांतियां, चुनौतियां ग्रामीणों में देखने को मिल रही हैं। चूंकि, पंचायतों की व्यवस्था थोड़ी जटिल है, इसीलिए कई मुद्दों पर समझ बनाने की जरूरत है। 

विष्णु साहू ने कहा- ग्रामसभा लोकतंत्र की नींव है और इसका महत्व मीडिया से गायब होता जा रहा है, इसे वापस लाने की जरूरत हैबड़ी और अच्छी पत्रकारिता का दौर आज भी पंचायतों से होकर ही गुजरता है; जब तक पंचायतों की स्थिति नहीं बदलेगी, तब तक प्रखंड की तस्वीर नहीं बदलेगी और जब तक प्रखंड की तस्वीर नहीं बदलेगी, तब तक जिले की तस्वीर नहीं बदलेगी और जिले की बदलती तस्वीर से ही राज्य और देश का विकास संभव है। मुक्ति नाथ गिरि ने गांव की पत्रकारिता और चुनौतियों से सभी को अवगत करायाउन्होंने इस माहौल में रचनात्मक पत्रकारिता और पंचायत सुधार के तरीके भी बताएपत्रकार सुनील कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से सुधार के सुझाव दिए। 

सेमिनार में कोयलांचल के पत्रकार हुए शामिल

 सेमिनार में मैक्लुस्कीगंज, खलारी, डकरा और पिपरवार के 30 पत्रकार शामिल हुए। धीरेंद्र प्रसाद, अरुण चौरसिया, बसंत कुमार पंकज, प्रमोद तिवारी, संजय गुप्ता ने भी कई उपयोगी जानकारी दी। संचालन ADR टीम की कृतिका सुमन, अन्नू और चांदनी कुमारी ने संयुक्त रूप से कियामौके पर दिनेश पांडेय, रोहित कुमारनरेश चौरसियाविश्वजीत चौहानपवन गुप्तारूपलाल महतो, प्रवेश चौहानअशोक सिंहविशाल कुमार, गोपी चौरसिया, राजेश प्रसाद, प्रकाश कुमार, रवि कुमार, सुधीर सिंह, मो. परवेज आदि उपस्थित थे।


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم