GA4-314340326 Mandar By-Election : 3 June को अधिसूचना, 6 तक नामांकन, 23 को Voting व 26 को Counting

Mandar By-Election : 3 June को अधिसूचना, 6 तक नामांकन, 23 को Voting व 26 को Counting

 NBR/ Ranchi

 भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने झारखंड (Jharkhand) की मांडर विधानसभा सीट समेत देश के 6 राज्यों में लोकसभा और विधानसभा की रिक्त सीटों पर उपचुनाव कराने की घोषणा कर दी है। निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को जारी पत्र के अनुसार, 3 जून को उपचुनाव की अधिसूचना जारी होगी। 6 जून तक नामांकन किए जा सकेंगे। 7 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 9 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 21 जून को चुनाव प्रचार थम जाएगा और 23 जून को मतदान होगा। 26 जून को मतों की गिनती होगी। 28 जून से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। वोटिंग में EVM और VVPAT का इस्तेमाल होगा। उपचुनाव की घोषणा के साथ ही मांडर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

6 राज्यों में होंगे उपचुनाव

भारतीय निर्वाचन आयोग की घोषणा के अनुसार, लोकसभा की तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए पंजाब के संगरूर, उत्तरप्रदेश के रामपुर और आजमगढ़ क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। जबकि, विधानसभा की सात सीटों झारखंड में मांडर (ST सुरक्षित), त्रिपुरा में अगरतला, टाउन बर्दवाली, सुरमा (SC सुरक्षित) व जुबराजनगर, आंध्रप्रदेश में अत्माकुर, NCT दिल्ली में राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे।

मांडर में क्यों आई उपचुनाव की नौबत

रांची जिले के मांडर विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में बंधु तिर्की (Bandhu Tirky) झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक के टिकट पर विधायक चुने गए थे। बाद में वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। इसी बीच उनके खिलाफ चल रहे आय के अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में CBI की स्पेशल कोर्ट ने 28 मार्च को बंधु को दोषी करार दिया। इसके बाद CBI की स्पेशल कोर्ट ने बंधु को तीन साल जेल की सजा सुनाई। 8 अप्रैल को झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने बंधु तिर्की की विधानसभा की सदस्यता खत्म करने की मंजूरी दे दी। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم