NBR/ Dakra
रांची जिले के खलारी (Khalari) प्रखंड में डकरा (Dakara) स्थित KDH Monet Coal washery (केडीएच मोनेट कोल वाशरी) के रिजेक्शन कोयला स्टॉक (Rejection Coal Stock) में भयानक आग लग गई है। कोयले में लगी आग का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि, आग पर काबू पाने के लिए कंपनी की ओर से प्रयास लगातार किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक उसे सफलता मिलती नहीं दिख रही है। दूसरी ओर, कोयले की आग से निकलती जहरीली गैस से क्षेत्र का पर्यावरण प्रदूषित होने लगा है। स्टॉक में जहां आग लगी है, वहां से करीब 50 गज की दूरी पर सीआईएसएफ कैंप (CISF) और केडीएच का पीओ कार्यालय (PO office of KDH) है। जहरीली गैस से बरटोला, भूतनगर, केडीएच कॉलोनी व केकरहीगड़ा गांव में रहनेवालों का बुरा हो गया है। यहां के लोगों का कहना है कि कंपनी आम लोगो के जीवन से खिलवाड़ कर रही है। अगर, मोनेट कंपनी इस दिशा में जल्द कार्रवाई नहीं करती, तो लोग अपना जीवन बचाने के लिए सड़क पर उतरेंगे।
कोयले के स्टॉक में लगी आग से निकलता धुआं। |
कोयला का डिस्पैच नहीं होने से हुआ भंडारण
पिछले लगभग एक-डेढ़ माह से मोनेट वाशरी के रिजेक्शन कोयले का डिस्पैच नहीं होने से डंपिंग यार्ड से लेकर स्टॉक पॉइंट तक कोयला स्टॉक जमा हो गया है। लोग बताते हैं कि अनुमानित दो-एक सौ रैक रिजेक्शन कोयला स्टॉक में रखा हुआ है। उधर, मोनेट प्रबंधन का कहना कि डिस्पैच का काम चालू हो गया। अगर, नियमित रूप से रेलवे रैक मिलते रहे, तो 15 दिनों में स्टॉक खाली हो जाएगा। ऐसे फिलहाल आग लगे कोयले में पानी डालकर बुझाने का काम जारी है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.