GA4-314340326 चान्हो में 1001 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, भक्ति में डूबा पूरा क्षेत्र

चान्हो में 1001 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, भक्ति में डूबा पूरा क्षेत्र

कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु।


नवनिर्मित शिव-हनुमान मंदिर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू

Chanho (Ranchi): चान्हो प्रखंड के बढ़ईया गांव में नवनिर्मित शिव-हनुमान मंदिर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इसकी शुरुआत मंगलवार (21 फरवरी) को कलश यात्रा से हुई। कलश यात्रा में 1001 महिलाएं सहित हजारों लोग शामिल हुए। सुबह में जब गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकली तो भगवान के जयकारे और भजन से पूरा क्षेत्र भक्ति में रंग में डूब गया। हर तरफ भगवा रंग ही दिख रहा था। कलश यात्रा का नेतृत्व जिल परिषद सदस्य आशुतोष तिवारी, अनिल साहू, योगेंद्र यादव, कमलू साहू, विजय साहू, बजरंग यादव, नवीन साहू, देव भारत यादव, बंधन गोप, राजू गुप्ता व वैभव साहू आदि कर रहे थे।

वीडियो पर क्लिक करके देखें कलशयात्रा की भव्यता





Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم