GA4-314340326 AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के समधी ने की आत्महत्या

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के समधी ने की आत्महत्या

ओवैसी की फाइल फोटो।
  AIMIM chief Asaduddin Owaisi's relative suicide : हैदराबाद के सांसद और AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के समधी डॉ. मजहरुद्दीन खान ने सोमवार (27 फरवरी) को खुद को गोली मार ली। तेलंगाना (Telangana) के प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन 60 वर्षीय डॉ. मजहरुद्दीन खान (Dr. Mazharuddin Khan) ने आत्महत्या उस वक्त की, जब वह हैदराबाद (Hyderabad) के बंजारा हिल्स स्थित अपने मकान के कमरे में अकेले थे। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे लोग तत्काल उन्हें जुबिली हिल्स स्थित अपोलो अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ. खान हैदराबाद के ओवैसी अस्पताल में सुपरिटेंडेंट पद पर कार्यरत थे। हत्या का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने उनके लाश की पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। डॉ. खान के सिर में दाहिनी ओर गोली लगी थी।

ओवैसी के दूसरे दामाद के पिता थे डॉ. खान

   डॉ. खान, असदुद्दीन ओवैसी की दूसरी बेटी के पति के पिता थे। डॉ. खान शुरू से ओवैसी अस्पताल में अपनी सेवा दे रहे थे। उनके बेटे डॉ. आबिद अली खान का निकाह दो साल (2020) पूर्व सांसद ओवैसी की दूसरी बेटी के साथ हुआ था।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم