GA4-314340326 मैराथन दौड़ के जरिए अमित महतो दे रहे सरकार को चुनौती

मैराथन दौड़ के जरिए अमित महतो दे रहे सरकार को चुनौती

 अपने घर में मुझे दो वक्त की रोटी और बिस्तर दे देना। फितरत से वाकिफ हो गर हमारी, रोकने-टोकने की भूल न करना। जरूरत है अब हमारी खतियानी के वास्ते जान दे देना। 

आज 19 फरवरी को मूरी पूर्वी और कल 20 फरवरी को मूरी पश्चिमी पंचायत में होगी मैराथन दौड़ 

Anup Mahto / Silli 

सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो झारखंड में खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति लागू करने की मांग को लेकर मैराथन दौड़ पर निकले हुए हैं। उन्होंने अपने इस आंदोलन का नाम दौड़ेंगे हम, दौड़ेंगे आप, दौड़ेगा झारखंड मैराथन दौड़ दिया है। अपने 129 दिनों के आंदोलन के दौरान प्रतिदिन वह 21 किलोमीटर दौड़ेंगे। इस तरह राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 1701 किलोमीटर का सफर पैदल पूरा करके राज्य की जनता को खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति लागू कराने  के लिए एकजुट होकर आंदोलन तेज करने के लिए जागरूक करेंगे। आंदोलन के शुरू में वे सिल्ली विधानसभा की सभी 48 पंचायतों में जाएंगे। इस दौरान अमित महतो राज्य सरकार और खास तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जोरदार तरीके से हमला कर रहे हैं।

बीडीओ के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन

मैराथन दौड़ के दौरान राज्य के प्रत्येक प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार से झारखंड में खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति लागू करने की मांग की जाएगी। इसके अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी को झारखंड की समृद्धि के लिए आग्रह पत्र सौंपा जाएगा। 

पहचान और रोजगार की लड़ाई 

खतियान के आधार पर पहचान और रोजगार के लिए मैराथन दौड़ पर निकले पूर्व विधायक अमित महतो शनिवार को दौड़ के आठवें दिन सिल्ली विधानसभा क्षेत्र की बांसारुली पंचायत पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में बच्चे, छात्र-छात्राएं, युवक- युवतियों और बुजुर्गों ने उनका साथ दिया। सभी ने उनके साथ दौड़कर अधिकार और पहचान की लड़ाई में एकजुटता का संकल्प लिया

मां और बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद 

पूर्व विधायक अमित महतो ने इस दौड़ की शुरुआत अपनी मां और गांव के बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर सिल्ली प्रखंड की गोड़ाडीह पंचायत से की है, अबतक लगातार इन 8 दिनों में 108 किमी की दौड़ पूरी कर चुके हैं। उनका सिल्ली विस क्षेत्र की सभी 48 पंचायतों में दौड़ लगाने लक्ष्य है।

वीडियो पर क्लिक करके सुनिए 8वें दिन अमित ने क्या कहा 


यह भी पढ़ें: सीएम हेमंत तक जनभावना को पहुंचाने के लिए अमित महतो सड़क पर

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم