डकरा के सरस्वती शिशु मंदिर में प्रशासनिक भवन का शिलान्यास
NBR/ Dakra
बात-बात में हिंदू आस्था, संस्कार, संस्कृति और परंपरा की दुहाई देनेवाले भाजपा नेता रविवार को डकरा में खुद इन्हें भूल गए। इन्हें यह भी होश नहीं रहा कि हिंदू परंपरा में किसी भी पूजा-पाठ में चप्पल-जूता पहनकर नहीं शामिल होना चाहिए। डकरा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ ही सांसद भी जूते पहने हुए ही भगवान की आरती उतारी। क्षेत्र में इनकी यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
सांसद बोले-शिक्षा और विकास पहली प्राथमिकता
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (Sarswati Shishu Vidya Mandir), डकरा के प्रशासनिक भवन का रविवार को सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) ने शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रांची संसदीय क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रसार और विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। इससे पूर्व विद्यालय पहुंचने पर सांसद और विधायक समरी लाल (Samri Lal) का विद्यालय के भैया-बहनों और आचार्यों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इसके बाद विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र पांडेय ने विधि-विधान से भूमि पूजन कराकर सांसद से प्रशासनिक भवन की पहली ईंट रखवाई। इस प्रशासनिक भवन का निर्माण सांसद मद से होगा।
इन्होंने की कार्यक्रम में शिरकत
शिलान्यास कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य गोपाल विश्वकर्मा ने किया। मौके पर अवधेश सिंह, रघुवंश सिंह, भाजपा खलारी (BJP, Khalari) मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र, अरविंद सिंह, रामबली चौहान, रवि चौहान, अभिषेक चौहान शर्मा, जितेंद्र पांडेय, कार्तिक पांडेय, शशि सिंह, विकास दुबे, विनोद विश्वकर्मा, अनिल गंझू, अशर्फी राम, आनंद सिंह कृष्णा चौहान, रामसूरत यादव व प्रदीप ठाकुर आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.