GA4-314340326 Delhi MCD : भाजपा-आप में जमकर हाथापाई, देर रात तक हंगामा

Delhi MCD : भाजपा-आप में जमकर हाथापाई, देर रात तक हंगामा

 

-दिल्ली नगर निगम में भाजपा राज खत्म
-आप की शेली ओबेरॉय मेयर और आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर बने
स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव पर घमसान जारी
मेयर हर हाल में चुनाव कराने पर अड़ीं, रात साढ़े 12 बजे तक जारी था हंगामा
 

NBDesk/ Ranchi: Delhi MCD के चुनाव का परिणाम पिछले साल दिसंबर में आने के बाद से अभी तक दो महीने के अंदर तीन बार मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव कराने का प्रयास किया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षदों के हंगामे के कारण नहीं हो पा रहा था। आप के नेता भाजपा और उप राज्यपाल पर आरोप लगाते थे कि वे चुनाव नहीं कराना चाहते हैं। इस मुद्दे को लेकर आप की ओर मेयर पद की उम्मीदवार शेली ओबेरॉय सुप्रीम कोर्ट चली गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने उपराज्यपाल को चुनाव कराने का आदेश दिया था। जिसके तहत मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए बुधवार (22 फरवरी) की तारीख रखी गई। दिन में हुए मेयर चुनाव में AAP की शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता को हरा दिया। वहीं, आप के आले मोहम्मद इकबाल (Aale Mohammad Ikbal) भाजपा प्रत्याशी कमाल बागड़ी को हराकर डिप्टी मेयर बने। इसके बाद शाम को जैसे ही स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई तो हंगामा भी हुआ।


AAP ने लगाया मेयर पर हमले की साजिश का आरोप

AAP की अतीशी ने भाजपा पार्षदों पर नवनिर्वाचित मेयर शेली ओबेरॉय पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग हार से बौखला गए हैं। हंगामा बढ़ने पर मेयर शेली ओबेरॉय भी हर हाल में स्टैंडिंग कमेटी का  चुनाव कराने पर अड़ गईं। बोलीं- हमें सुप्रीम कोर्ट से चुनाव कराने का आदेश मिला है, इसलिए बगैर चुनाव कराए बैठक खत्म नहीं होगी। चाहे पूरी रात बीत जाए या कल रात हो जाए। चुनाव हर हाल में होकर रहेगा। इसके बाद BJP और AAP के पार्षद आपस में भिड़ गए। दोनों ओर हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई। BJP के पार्षद तानाशाही नहीं चलेगी का नारा लगा रहे थे। इस बीच कई बार 15-15 मिनट के बैठक स्थगित की गई फिर भी हंगामा जारी रहा। 


मोबाइल और पेन ले जाने का विरोध कर रहे थे भाजपा पार्षद 

MCD के सदन में संभावित हंगामे के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। बीजेपी पार्षदों ने इस बात पर विरोध शुरू किया कि मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में जब मोबाइल और पेन ले जाने की अनुमति नहीं थी तो स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में क्यों छूट दी गई। इस पर मेयर ने कहा कि ठीक है मोबाइल की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन तब तक कुछ पार्षद वोट डाल चुके थे। बीजेपी पार्षदों का कहना था कि पहले डाले गए 45 मतों को निरस्त किया जाए और नए सिरे से वोटिंग कराई जाए। मेयर इस पर तैयार नहीं हुईं। हंगामा बढ़ता गया। 

वीडियो पर क्लिक करें।

रात 12 बजे तक जारी था हंगामा 

पार्षदों को वोट डालने के लिए बैलेट पेपर दिए गए थे। रात12 बजे तक हंगामा जारी था और मतदान रोक दिया गया था। इसी बीच मेयर ने कहा कि जो लोग बैलेट पेपर लिए हैं, वो लौटा दें तभी वोटिंग शुरू होगी। बहुत देर तक अपील के बाद भी बैलेट पेपर पार्षदों ने नहीं लौटाया जिसके बाद ऐसे सदस्यों का नाम लिया जाने लगा। इसी बात को लेकर बीजेपी पार्षद वेल में आ गए और जोरदार हंगामा शुरू हो गया। सदन के अंदर भाजपा पार्षद हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। रात 12 बजे तक हंगामा जारी था 



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم