GA4-314340326 पंजाब में खालिस्तान समर्थकों ने थाने पर किया कब्जा

पंजाब में खालिस्तान समर्थकों ने थाने पर किया कब्जा

अजनाला थाने के बाहर की बैरिकेडिंग हटाते खालिस्तान समर्थक।


Amritsar (Panjab) : पंजाब के शहर अमृसर में गुरुवार (23 फरवरी) को भारी बवाल हुआ। खालिस्तान समर्थक निहंग सिखों ने अजनाला थाने (Ajnala Police Station) पर कब्जा कर लिया। अपने हाथों में हथियार और तलवार लिए हजारों की संख्या में आए खालिस्तान समर्थकों ने थाने के बाहर की गई बैगिरकेडिंग को उठाकर फेंक दिया और पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे लोग पुलिस से भिड़ गए। ये गृह मंत्री अमित शाह को धमकी देनेवाले खालिस्थान समर्थक वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amrit Pal Singh) के करीबी लवप्रीत सिंह तूफान की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए अजनाला थाने के बाहर जुटे थे। 

 चुनौती देकर पंजाब की आप सरकार को झुकाया

 अजनाला पुलिस थाने पर कब्जा करने के बाद अमृतपाल सिंह ने कहा कि अगर एक घंटे के अंदर केस वापस नहीं लिया गया तो जो कुछ भी होगा उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। अमृतपाल के समर्थकों के हमले में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। खालिस्तानियो ने थाने के सभी पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया। ये लोग लवनप्रीत सिंह को रिहा करने और उस पर दर्ज केस वापस लेने की मांग कर रहे थे। काफी मान-मनौव्वल के बाद भी जब ये लोग नहीं माने, तो देर शाम को पंजाब सरकार ने इनकी सारी मांगें मान ली, तब जाकर ये लोग थाने से बाहर निकले। करीब 5 से 6 घंटे तक थाने पर इनका कब्जा रहा।

आप की सरकार में तेजी से एकजुट हुए खालिस्तान समर्थक

2022 मे पंजाब में भगवत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने के बाद तेजी से खालिस्तान समर्थक (Khalistan Spporters) एकजुट हो रहे हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत कई नेताओं ने लोगों को इस ओर आगाह किया था। भगवत मान के इस्तीफे के बाद खाली संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में खालिस्तान समर्थकों की ताकत दिख गई थी। खालिस्तान समर्थक शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के मुखिया सिमरनजीत सिंह मान बड़े अंतर से चुनाव जीत गए। इस जीत के बाद उन्होंने खालिस्तान के समर्थन में बयान भी दिया था। तब से ही आशंका जताई जा रही थी कि पंजाब फिर अशांति के दौर में लौटनेवाला है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم