GA4-314340326 आरटीसी हाई स्कूल, बूटी में कोमल पाद प्रशिक्षण संपन्न

आरटीसी हाई स्कूल, बूटी में कोमल पाद प्रशिक्षण संपन्न

छात्रा को पुरस्कृत करतीं प्रिंसिपल।

Five day training of scout guide

Angara (Ranchi) : आरटीसी हाई स्कूल, बूटी (RTC High School, Booty) में आयोजित पांच दिवसीय 20-24 फरवरी कोमल पाद प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार (25 फरवरी) को संपन्न हुआ। हिंदुस्तान स्काउट्स गाइड्स, कडरू द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में कोमल पाद के तहत स्कूल के 160 बच्चों को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, सर्वधर्म प्रार्थना, मार्चपास्ट, टैंट बनाना आदि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं में स्काउटिंग के द्वारा सर्वांगीण विकास शिक्षा के तहत देशभक्ति की भावना को जाग्रत किया गया। प्रशिक्षण राज्य प्रशिक्षण आयुक्त हैदर अली ने दी। हैदर अली ने कहा कि सभी देशवासियों को पहले देश व इसके बाद स्वयं की भावना होनी चाहिए। इस मौके पर स्काउट गाइड के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सभी बच्चों को सर्टिफिकेट दिया गया। इस शिविर में स्कूल की प्रिंसिपल शांति देवी, संगठन आयुक्त शहबाज जमील, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सविता कुमारी, रूपेश कुमार, गायत्री कुमारी, महेंद्र सिंह, श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे।  

 अनगड़ा की अन्य खबरें भी यहां पढ़ेअनगड़ पुलिस ने कहां नष्ट की पोस्ते की फसल

उषा मार्टिन विवि के छात्रों ने जीता पुरस्कार

अनगड़ा में प्रशिक्षु नर्सों ने लिया सेवा का संकल्प

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم