GA4-314340326 अनगड़ा की 4 खबरें पढ़ें : कहां लगी प्रदर्शनी, क्यों नहीं बना प्रधानमंत्री आवास

अनगड़ा की 4 खबरें पढ़ें : कहां लगी प्रदर्शनी, क्यों नहीं बना प्रधानमंत्री आवास

विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रा से जानकारी लेते बीडीओ।

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में लगी विज्ञान प्रदर्शनी

Angara (Ranchi) : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (KGRS) में बुधवार (22 फरवरी) को विज्ञान प्रदर्शनी लगी। स्कूल की छात्राओं ने अलग-अलग मॉडलों के जरिए जल, वायु, मिट्टी आदि के संरक्षण का संदेश दिया। इससे पूर्व प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीडीओ उत्तम प्रसाद (BDS Uttam Prasad) ने किया। बीडीओ ने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा- आगे चलकर यही छात्राएं देश का नाम रोशन करेंगी। मौके पर बीईईओ (BEEO) भरोसी मुंडु, बीपीओ पंकज तिर्की, कमला एक्का, वार्डन विमला कुजुर, बबिता महतो आदि उपस्थित थे।

लाभुक को नोटिस देते कर्मचारी।

 नवागढ़ में 28 फरवरी तक पेंडिंग प्रधानमंत्री आवास पूरे नहीं हुए तो लाभुकों पर होगा केस 

Angara (Ranchi) : आदर्श आदिवासी पंचायत नवागढ़ में तीन साल से सबसे अधिक 28 प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास अधूरे हैं। लाभुकों को अभी तक चार बार आवास का निर्माण पूर्ण करने के लिए नोटिस दिया जा चुका है, फिर भी लाभुकों ने आवास पूर्ण नहीं किए। बुधवार (22 फरवरी) को अनगड़ा के बीडीओ उत्तम प्रसाद ने मातहत कर्मचारियों के साथ बैठक कर अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। बीडीओ ने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि 28 फरवरी तक अनगड़ा प्रखंड के सभी लंबित आवास योजनाएं लाभुकों ने पूर्ण नहीं किए, तो उन सभी पर सरकारी राशि के गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बीडीओ ने बताया कि अनगड़ा प्रखंड की सभी 21 पंचायतों में कुल 175 प्रधानमंत्री आवास पिछले तीन साल से लंबित हैं। 

बोरिंग से पूर्व मशीन की पूजा हुई।

सुदेश कुमार महतो ने स्कूल में कराई डीप बोरिंग 

Angara (Ranchi) : पेयजल की समस्या दूर करने के लिए सिल्ली विधायक निधि से संत जेजीएस स्कूल हेसला  बेड़ा (St. JGS School, Hesla Beda) में डीप बोरिंग की गई। डीप बोरिंग हो जाने से स्कूल के 500 बच्चों को पेयजल की समस्या से निजात मिल जाएगी। ग्रामप्रधान हनुमान बिन्हा ने पूजा कर डीप बोरिंग का उद्घाटन किया। पिछले दिनों स्कूल प्रबंधन ने सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो (MLA Sudesh Kumar Mahto) से पेयजल समस्या का समाधान करने की अपील की थी। मौके पर हरिपद महतो, गोपाल महतो, जलेश्वर महतो, जूलियस मिंज, महेंद्र महतो, सरिता देवी आदि उपस्थित थे। 


आजसू नेता के श्राद्धकर्म के लिए पूर्व जिप सदस्य ने दी मदद

Angara (Ranchi) : अनगड़ा के पूर्व जिला परिषद सदस्य रंथा महली ने टाटीसिलवे निवासी स्व. राजेश राम के श्राद्धकर्म के लिए दो बैग चावल, दो बैग आटा, 25 किलो दाल, एक टीना रिफाइन तेल मदद स्वरूप दिए। पिछले दिनों आजसू नेता राजेश राम का निधन हो गया था। मौके पर शिक्षाविद् डॉ. रिझू नायक, कार्तिक महतो आदि उपस्थित थे।
मदद स्वरूप सामान देते पूर्व जिप सदस्य।


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم