GA4-314340326 सिल्ली : तलहा इंटरप्राइजेज से 12 टन अवैध कोयला जब्त

सिल्ली : तलहा इंटरप्राइजेज से 12 टन अवैध कोयला जब्त

 NBR/ Silli

सिल्ली पुलिस (Silli Police) ने गुरुवार को रांची-गोला मेन रोड पर गेड़ेबीर के पास स्थित तलहा इंटरप्राइजेज में छापेमारी कर करीब 12 टन कोयला जब्त किया। पुलिस ने इस मामले में कंपनी के संचालक गोपाल प्रकाश के खिलाफ IPC की धारा 414, 413, 120 (बी) और 30 (2) कोल माइन्स एक्ट के तहत मामल दर्ज किया है। रांची एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिल्ली पुलिस ने छापेमारी की थी। एसएसपी को सूचना मिली थी कि रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित खदानों से कोयल खनन करके साइकिल और मोटरसाइकिल जरिए तलहा इंटरप्राइजेज (Talha Interprises) में कोयले का भंडारण किया गया है। यहां कोयले का पोड़ा बनाकर ऊंची कीमतों पर उसकी तस्करी की जाती है। इस सूचना के आधार पर एसएसपी ने छापेमारी दल का गठन कर उसे कार्रवाई करने का निर्देश दिया। छापेमारी दल में सिल्ली थाना प्रभारी आकाश दीप, एसआई अनूप टोप्पो, एएसआई रविशंकर मिश्रा सहित रिजर्व बल के जवान शामिल थे।

तलहा इंटरप्राइजेज से बरामद कोयला



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم