GA4-314340326 झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस ने कहां से की है पढ़ाई

झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस ने कहां से की है पढ़ाई


Justice Sanjay Mishra has been the Chief Justice of Uttarakhand High Court 

Ranchi :  केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने 17 फरवरी को झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के लिए जस्टिस संजय कुमार मिश्रा ने नाम की अधिसूचना जारी की। जस्टिस मित्रा इससे पहले उत्तराखंड हाईकोर्ट  के मुख्य न्यायाधीश रहे हैं। मूल रूप वे ओड़िशा के रहनेवाले हैं। मारकंडेय मिश्रा और ज्योतिर्मयी मिश्रा के घर जन्मे जस्टिस मित्रा ने अपनी स्कूली शिक्षा टिकरा अपर प्राइमरी स्कूल से की है। इसके बाद हायर सेकेंडरी की परीक्षा 1977 में बोलांगीर के पृथ्वीराज हाई स्कूल से पास की। 1982 में बोलनगीर के राजेंद्र कॉलेज से बीकॉम (ऑनर्स) करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली आ गए। यहां दिल्ली विश्वविद्यालय में एमकॉम में दाखिला लिया। 1984 में एमकॉम पास करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई पूरी की। 1987 में एलएलबी की परीक्षा पास करने के बाद प्रैक्टिस शुरू की।

20 फरवरी को लेंगे शपथ 

जस्टिस मिश्रा 20 फरवरी सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट के 14वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ले सकते हैं। जानकारी के अनुसार, राजभवन के बिरसा मंडप सभागार में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उन्हें पद की शपथ दिलाएंगे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم