First the allegation of sexual abuse, then the settlement, finally the girlfriend backs down
Angara (Ranchi) : भोगता समाज की सक्रियता व गणमान्य लोगों की पहल पर बड़कीगोड़ांग के संजय भोगता के सिर पर मंगलवार को शादी का सेहरा बंध सका। कहानी दिलचस्प है। संजय का बीसा के छोटकीगोड़ांग की एक युवती के साथ पिछले एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इधर, संजय की शादी बुढ़मू के एक गांव में तय हो गई। आज ही शादी होना थी। जैसे ही शादी की जानकारी संजय की प्रेमिका को हुई वह अनगड़ा थाना में संजय भोगता के खिलाफ शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण की शिकायत पहुंच गई। प्रेमिका के कंप्लेन पर अनगड़ा थाना की पुलिस ने सोमवार को संजय भोगता को पकड़कर थाने ले आयी। इधर, मामले को सलटाने के लिए भोगता समाज के जगदीश भोगता सहित कांग्रेस नेता एतवा उरांव, नवागढ़ मुखिया भुवनेश्वर बेदिया, नवागढ़ की पंसस फाल्गुनी शाही, बीसा पंसस मानेश्वर मुण्डा सक्रिय हो गये। दोनों पक्ष के लोगों के बीच पंचायती की गई। एक तरफ पंचायती हो रही है दूसरी ओर संजय के घर में शादी की तैयारी चल रही थी। मंगलवार (28 फरवरी) को दोनों पक्ष के लोग समझौता करके अनगड़ा थाना पहुंचे। प्रेमिका ने संजय के साथ शादी करने से इंकार कर दिया। समाज की पहल पर प्रेमिका को 40 हजार रुपए का हर्जाना दिया गया। शाम में संजय बारात लेकर शादी करने बुढ़मू चला गया। थानेदार ब्रजेश कुमार ने बताया कि प्रेमिका ने ही संजय के साथ शादी करने से इंकार कर दिया है। साथ ही, अपना कंप्लेन भी वापस ले ली।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.