GA4-314340326 नामकुम में रामनवमी पर निकाली गई 16 झांकियां, जानिए क्या रहा खास

नामकुम में रामनवमी पर निकाली गई 16 झांकियां, जानिए क्या रहा खास

 बारिश के बाद उमड़े राम भक्त 

नामकुम में लड़कियों ने किया अस्त्र-शस्त्र का प्रर्दशन 
अखाड़ा में बजरंगदल जोरार व झांकी में कुम्हार टोली रही विजेता
विधायक बोले-मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने हमें भाईचारा, प्रेम व सौहार्द का संदेश दिया 

झांकी में शामिल विधायक राजेश कच्छप व अन्य।

Namkum (Ranchi): नामकुम में श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति नामकुम बाजार द्वारा बाजार मैदान में अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व अखाड़ा अध्यक्ष अनिल वर्मा के नेतृत्व में झंडा मिलन समारोह, अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता सह झांकी प्रदर्शन का अयोजन किया गया। समारोह में आसपास के विभिन्न जगहों से सोलह अखाडा व झांकियां शमिल हुई। इस बार झांकियों में विशेष कर महिलाएं भगवा रंग वस्त्र में पहुंची थीं। वहीं, छोटे-छोटे बच्चे व युवा राम, सीता लक्ष्मण, हनुमान और वानर सेनाए भूत-बैताल आदि की झांकियों के साथ शामिल हुए। वहीं, दूसरी ओर विभिन्न अखाड़ों में महिलाओं और लड़कियों के अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन कर आर्कषण का केद्र रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में खिजरी विधायक राजेश कच्छप, विशिष्ठ अतिथि में रामधनी सिंह, माता सीता लकड़ा, निदेशक अभिजित कर, पूर्व डीजी आईपीएस बीबी प्रधान, पूर्व अपर समाहर्ता बद्रीनाथ चैबे, वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह, कर्नल शशि भूषण, जिप सदस्य विपिन टोप्पो, रामअवतार केरकेट्टा, थाना प्रभारी सुनील तिवारी, ओपी प्रभारी सुखदेव साहा, विपिन टोप्पो, अनिता तिर्की शामिल हुए। मुख्य अतिथि विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि रामनवमी हमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेकर आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने का संदेश देता है। मिलजुल कर शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की बात कही।

ये टीमें हुईं सम्मानित

अखाड़ा में प्रथम स्थान पर बजरंग दल जोरार, द्वितीय स्थान पर करमटोली, तीसरे पर कुम्हार टोली व चौथे पर शहीद बिरसा क्बल  रही। वहीं, झांकी में पहले स्थान पर कुम्हार टोली, दूसरे पर रामायण दल, तीसरे स्थान पर बजरंग दल, चौथे स्थान पर तेतरी को पुरस्कार के रूप में कप, नकद राशि सहित शस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी टीमों को तलवार व शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीं, अखड़े में पहले पहुंचने वाले टुम्बगुट्टू महावीर मंडल को आयोजन समिति ने 2100  रुपए नकद राशि देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने समिति के उपाध्यक्ष बीकू सिंह, बिरसा पाहन, अशोक मुण्डा, पवन सिंह, शारदा देवी, रूपा चैहान, संजीव सिंह, रिंकू राय, बिमल सिन्हा, कृष्णा कुमार, प्रभु दयाल बड़ाईक, विकास सिंह, सीपी शर्मा, आशीष बेक, दिनेश प्रमाणिक, रमेश पांडेय आदि अहम योगदान रहा। 

बनो और बनाओ मंच ने किया शरबत-चना का वितरण 

रामभक्तो के बीच चना-गुड़ बांटते रामाधार सिंह व अन्य।

सदा बहार चौक पर बनो और बनाओ मंच ने शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों को चना-गुड़ और शराब देकर स्वागत किया। स्वागत मंच का संचालन संस्थापक रमाधार सिंह ने किया। स्वागत में अखिलेश यादव, अशोक यादव, जिप सदस्य रामअवतार केरकेट्टा, मनोज ठाकुर, रंजीत पात्रा, श्रीकांत सिंह, राम किशुन सिंह महतो, शैलेन्द्र ठाकुर, मदन प्रसाद, बिहार साहु, अरुण यादव, अरुण राम व नीतेश चेलानी आदि शामिल थे।

16 tableaux taken out in Namkum on Ram Navami, know what was special / Ranchi/ Jharkhand 


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم