GA4-314340326 अखिल भारतीय सार्वजनिक संस्थान टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच एयर इंडिया ने जीता

अखिल भारतीय सार्वजनिक संस्थान टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच एयर इंडिया ने जीता

  

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते यूएमयू के अधिकारी।
Angara (Ranchi): उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी क्रिकेट स्टेडियम अनगड़ा में सोमवार को अखिल भारतीय सार्वजनिक संस्थान टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।  उदघाटन मैच में एयर इंडिया ने एनआईए को 9 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एनआईए की टीम ने विनय कुंवार के  47 रनों की मदद से 7 विकेट खोकर 130 रन बनाये। जवाबी पारी में एयर इंडिया ने 14 ओवरों में ही एक विकेट खोकर 132 रन बना लिया। मैन ऑफ द मैच तेजस्वी ने 39 गेंदों पर 68 रन व सनत संगवान ने 49 रनों की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उषा मार्टिन युनिवर्सिटी के प्रो चांसलर प्रो एससी गर्ग, रजिस्ट्रार डॉ अनिल कुमार मिश्रा व परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय सिंह ने तेजस्वी को प्रदान किया। दूसरे मैच में आरबीआई ने एमटीएनएल को 6 विकेट से हराया. एमटीएनएल ने 86/8 रन बनाए. जिसे 14 वें ओवर में ही चार विकेट खोकर आरबीआई ने प्राप्त किया।

Air India won the first match of the All India Public Institutions T20 Cricket Tournament


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم