GA4-314340326 भाजपा नेता पोल देंगे, तब चिलदाग में झूलते 11 हजार वोल्ट के तार को उठाएगा बिजली विभाग

भाजपा नेता पोल देंगे, तब चिलदाग में झूलते 11 हजार वोल्ट के तार को उठाएगा बिजली विभाग

 बिजली विभाग के पास पोल नहीं है, इसलिए शांति समिति बैठक में जैलेंद्र कुमार आए आगे

बैठक में सिल्ली डीएसपी, जैनेंद्र कुमार व अन्य।
Angara (Ranchi) : अनगड़ा अनगड़ा थाने में बुधवार को रामनवमी व सरहुल को लेकर हुई शांति समिति की बैठक में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों की निजी व सामाजिक समस्याओं पर चर्चा हुई। चिलदाग में 11 हजार वोल्ट के झूलते तार का मुद्दा उठा। इस पर भाजपा नेता जैलेंद्र कुमार ने कहा, वे अपने निजी खर्च पर दो पोल दे देंगे। इस पर बिजली विभाग के अभियंता ने बताया कि पोल मिलने पर तार टाइट कर दिया जाएगा। पोल के अभाव में तार टाइट नहीं किया गया था। इसके अलावा हेसल गांव के कई घरों से निकलने वाले गंदे पानी को रोकने की मांग की गई। पूजा के बाद इस पर प्रशासन जरूरी कार्रवाई करेगा। साथ ही, खराब चापानलों की मरम्मत कराएगा। ज्ञात हो कि 2 मार्च को होली को लेकर अनगड़ा थाने में हुई शांति समिति की बैठक में जनहित के मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। इसलिए, आज की बैठक में अधिकतर विभागों के अफसर उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता सिल्ली डीएसपी ख्रीस्टोफर केरकेट्टा ने की। मौके पर प्रखंड प्रमुख दीपा उरांव, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, थानेदार ब्रजेश कुमार, डॉ. रिझू नायक, कामेश्वर महतो, वीरेंद्र सिंह भोगता, मधुसूदन मुंडा, रामकृष्ण चौधरी उर्फ मदारी, मुस्तफा अंसारी, रामपोदो महतो, अजय महतो, रामनाथ महतो, शाकिर अंसारी, एतवा उरांव, जगेश्वर महतो, राजू महतो व घनेनाथ महतो आदि उपस्थित थे।

BJP leader will give pole, then electricity department will lift 11 thousand volt wire hanging in Childag

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم