आकाश आनंद ने 43 गेंदों में 79 रनों की खेली घुआंधार पारी
Angara (Ranchi): उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी क्रिकेट स्टेडियम अनगड़ा में मंगलवार को खेली गई आल इंडिया पब्लिक सेक्टर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में बैंक आफ बड़ौदरा की टीम विजयी रही। बड़ौदरा ने एकतरफा मुकाबले में इंप्लाई प्रोविडेंट फंड लिमिटिड को 138 रनों से हराया। बड़ौदरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 226 रन बनाया। आकाश आनंद ने 43 गेंद पर 79 रन व रोहन कदम ने 33 गेंद में 57 रनों की पारी खेली। जवाबी पारी खेलने उतरी इंप्लाई प्रोविडेंट फंड लिमिटिड 8 विकेट खोकर 88 रन बना सकी। मैन आफ दी मैच का पुरस्कार बड़ौदरा के आकाश आनंद को एआईपीएस के सचिव रमेश सचदेवा ने प्रदान किया। दूसरे मैच में एमडीएसएल ने एनआईसीआईएल को 81 रनों से हराया। एमडीएसएल की टीम 8 विकेट पर 195 रन बनाया। अमित पाटील ने 27 गेंद में 67 रनों की धुआंधार पारी खेली। जवाबी पारी में एनआईसीआईएल 9 विकेट पर 114 रन ही बना सकी। मैन आफ दी मैच का पुरस्कार अमित पाटील को एनआईसीआईएल के टीम मैनजर बालाजी सुरेश ने प्रदान किया।
BOB beat EPFO by 138 runs in All India Public Sector T20 Cricket Tournament
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.