GA4-314340326 सीआईटी के विद्यार्थियों ने सीखा हॉल मार्क, आईएसआई व उत्पादों का पंजीकरण कराना

सीआईटी के विद्यार्थियों ने सीखा हॉल मार्क, आईएसआई व उत्पादों का पंजीकरण कराना

 


Angara (Ranchi): सीआईटी में मंगलवार को विश्व उपभोक्ता दिवस पर भारतीय मानक ब्यूरो उपभोक्ता मामले (बीआईएस) खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा खाद्य ओरिएंटेशन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कैंब्रिज इंस्टीट्यूट के इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को हॉल मार्क, आईएसआई मार्क, उत्पादों के पंजीकरण के अलावा क्वालिटी कनेक्ट प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि विभाग के संयुक्त निदेशक (जमशेदपुर शाखा) कौशलेंद्र कुमार व विशिष्ट अतिथि सौरभ राय थे। इस अवसर पर सीआईटी के प्रभारी प्राचार्य प्रो. अरशद उस्मानी, सीआईपी के प्राचार्य डॉ. रोहित शर्मा, डीन डॉ. ए भट्टाचार्या, डॉ. केपी दत्ता, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर प्रो. अब्दुल रज्जाक, प्रो. विनोद कुमार प्रो. दिव्यांश आर्यन, कैंब्रिज ग्रुप के एडवाइजर डा. एमएन बंदोपाध्याय आदि उपस्थित थे। 

CIT students learned Hall mark, ISI and registration of products


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم