प्रशिक्षण में शामिल स्काउट्स एंड गाइड्स के कैडेट्स। |
Angara (Ranchi) : हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स झारखंड के द्वारा तितला गांव में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय रोवर रेंजर निपुण प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया। इसमें झारखंड के विभिन्न् जिलों से 100 रोवर रेंजर व 10 प्रशिक्षक शामिल हुए। मुख्य प्रशिक्षण राज्य प्रशिक्षण आयुक्त हैदर अली ने दिया। शिविर में युवाओं को सर्वांगीण विकास, राष्ट्र सेवा, रस्सी गांठ बांधना, स्काउटिंग तालियां, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, सर्व धर्म प्रार्थना, स्ट्रेचर, मार्च पास्ट, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तौर तरीके सिखाये गए। इसके अलावा स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता, ट्रैफिक नियमों का पालन आदि विषयों पर जानकारी दी गई। इस मौके पर अल्ताफ हुसैन, कांति कुमारी, सोनाली कुमारी, अभय कुमार चौबे, निरंजन कुमार, अर्पित कुमार, शीतल कुमारी, मिन्नी वर्मा, अर्चना कुमारी आदि उपस्थित थे।
Cadets of Scouts and Guides took a pledge to serve the nation
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.