GA4-314340326 अगले महीने नई बिल्डिंग में शिफ्ट होगा चान्हो थाना, 5 हजार स्क्वायर फीट में होंगी सारी अत्याधुनिक सुविधाएं

अगले महीने नई बिल्डिंग में शिफ्ट होगा चान्हो थाना, 5 हजार स्क्वायर फीट में होंगी सारी अत्याधुनिक सुविधाएं

नया थाना भवन।
Chanho (Ranchi): चान्हो थाने की नई मॉडल बिल्डिंग बन कर तैयार है। बिल्डिंग को फाइनल टच दिया जा रहा है। आज-कल में उसे चान्हो थाने को हैंडओवर कर दिया जाएगा। अगले माह यानी अप्रैल से नई बिल्डिंग में काम काज शुरू हो जाएगा। अभी जिस भवन में थाना चल रहा है, वह 43 साल पहले बना था। समय के साथ यह भवन जर्जर हो गया है। इसमें पुलिस वालों के रहने-खाने के साथ ही शौचालय की भी समस्या है। 

स्वागत कक्ष और पुलिस अफसरों के लिए 9 अलग-अलग चैंबर 

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नया थाना भवन का निर्माण लगभग 5 हजार स्क्वायर फीट में बना है। इसमें महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग हाजत का निर्माण कराया गया है। शिकायत लेकर आनेवालों को बैठाने के लिए स्वागत कक्ष, सिरिस्ता और पुलिस अफसरों के बैठने लिए अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं। थाना प्रभारी के चैंबर के अलावा अन्य 9 पुलिस अफसरों के लिए  9  अलग-अलग चैंबर बनाए गए हैं। इसके अलावा सिपाहियों के रहने के लिए बैरक का निर्माण कराया गया है। 

8 सीसीटीवी कैमरे से पूरे परिसर पर नजर 

पूरे थाना परिसर में 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा सके। वर्तमान में  छोटा बैरक होने और स्थाई शौचालय नहीं होने के कारण सिपाहियों को काफी परेशानी होती है। वहीं, एएसआई और एसआई के रहने के लिए आवास भी नहीं है, इससे भी उन्हें परेशानी हो रही है। लेकिन, नई बिल्डिंग के बनने से एक साथ सारी परेशानियों से निजात मिल जाएगी। थाना परिसर में ही पुलिसकर्मियों के लिए आवास की भी व्यवस्था की गई है।

Chanho police station will shift to new building next month, all state-of-the-art facilities will be in 5 thousand square feet

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم