GA4-314340326 सीआईटी के 13 विद्यार्थियों का चेन्नई की कंपनी ने किया कैंपस सलेक्शन

सीआईटी के 13 विद्यार्थियों का चेन्नई की कंपनी ने किया कैंपस सलेक्शन

चयनित स्टूडेंट्स शिक्षकों के साथ।
Angara (Ranchi): कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (CIT) के 13 विद्यार्थियों का बुधवार को कैंपस सलेक्शन चेन्नई की कंपनी रिआल्टो इंटरप्राइजेज प्रालि ने किया है। कंपनी मशहूर टूथ ब्रश ओरल बी का निर्माण करती है। चयनित विद्यार्थियों में 12 मैकेनिकल इंजीनियरिंग व एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के है। जॉब लोकेशन चेन्नई व शुरुआती दौर 2.40 लाख का पैकेज मिलेगा। कंपनी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर जीआर अरुण व एक्सक्यूटिव एचआर सिंधु मती ने नियुक्ति पत्र दिया। चयनित विद्यार्थियों में शशांक सुमन, कामेश्वर मुंडा, सुदीप बेक, अरविंद कश्यप, आर्यन लकड़ा, विपिन भगत, प्रशांत कुमार, मुकुल कुमार महतो, सत्यम कुमार सिंह, मंजीत कुमार, मो. नसीम अख्तर, राशिद मिया (सभी मैकेनिकल) व कुमारी भारती इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच की छात्रा शामिल है। संस्थान के सचिव नवनीत सिंह, प्रभारी प्राचार्य प्रो. अरशद उस्मानी, चीफ मार्केटिंग एक्सक्यूटिव प्रो. अंकित सिंह, प्रो. मंजूर आलम, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज डा. केपी दत्ता ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

Chennai company did campus selection of 13 students of CIT /Ranchi/ Jharkhand 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم