GA4-314340326 ED Raid: कोल माफिया इजहार के घर से 3 करोड़ कैश जब्त, नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए देता था पैसा

ED Raid: कोल माफिया इजहार के घर से 3 करोड़ कैश जब्त, नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए देता था पैसा

इजहार अंसारी के घर से बरामद रुपए।


Ranchi (Jharkhand) :
ED ने शुक्रवार (3 मार्च) को झारखंड के निलंबित आईएएस अफसर पूजा सिंघल के दो करीबी माने जानेवाले लोगों के 14 ठिकानोंं पर छापेमारी की। इनमें से एक झारखंड के बड़े कोयला माफिया इजहार अंसारी के हजारीबाग स्थित घर से तीन करोड़ रुपए नकद बरामद हुए हैं। दूसरे अशोक कुमार सिंह JSMDC के पूर्व प्रोजेक्टर डायरेक्टर हैं। सिंह की नियुक्ति जेएसएमडीसी में संविदा के आधार पर नियुक्ति हुई थी। लेकिन, धीरे-धीरे वह पूजा सिंघल के विश्वस्त हो गया था। इन दोनों के रांची के हरमू, हजारीबाग और रामगढ़ में स्थित ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED की छापेमारी जारी है। 

इजहार के नाम 12 से अधिक शेल कंपनियां

इजहार अंसारी के हजारीबाग स्थित घर से मिले कागजातों में 12 से अधिक शेल कंपनियों के पेपर मिले हैं। इन कंपनियों के मालिक खुद इजहार अंसारी ही है। इजहार इन शेल कंपनियों के पेपर पर सीसीएल से फर्जी तरीके से लाखों टन कोयला सालभर में लेता है। इन कोयलों को वह छोटे तस्करों को बेच देता है, जो उन्हें बनारस और डेहरी के कोयला मंडियों में ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचते हैं। लेकिन, कहा जाता है कि इजहार इन शेल कंपनियों के पेपर पर ही सालभर में बैठे-बैठे करोड़ों रुपए की कमाई कर लेता है।

राज्य की राजनीति व अफसरशाही में भी है दबदबा

सूत्रों के अनुसार, इजहार अंसारी का राज्य की राजनीति और अफसरशाही में भी दबदबा है। हजारीबाग, रामगढ़ व गिरिडीह में कोयले के काले कारोबार में उसकी तूती बोलती है। CCL के अफसरों से भी उसकी मिलीभगत है। वह लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए धन भी मुहैया कराता है। चुनाव जीतने के यही नेता उसे संरक्षण देते हैं।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم