GA4-314340326 मानकीढीपा में लगा प्रसिद्ध नवमी डोल मेला, दूर-दराज से पहुंचे हजारों श्रद्धालु

मानकीढीपा में लगा प्रसिद्ध नवमी डोल मेला, दूर-दराज से पहुंचे हजारों श्रद्धालु

 

Angara (Ranchi): मानकीढीपा में आयोजित प्रसिद्ध राधाकृष्णा नवमी डोल मेला को देखने काफी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। मेला गुरुवार देर रात से शुरू होकर शुक्रवार को दिन भर लगता है। मेला का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम, मौत का कुआं, सर्कस, बड़ा झुला, टाॅय ट्रेन, कठपुतली नाच रहा। मिठाई के सैकड़ों स्टॉल लगाया गया। गृह व कृषि उपयोगी सामग्रियों व पारंपरिक अस्त्र शस्त्र जमकर बिक्री हुई। मेला में मानकी परिवार के द्वारा मेला टांड़ में स्थित राधाकृष्णा मंदीर में पुजा अर्चना किया जाता है। मानकी परिवार के घर में स्थापित राधाकृष्णा की प्रतिमा को पुरे विधि विधान एवं ढोल नगाड़ों के गुंज के बीच मेला टांड़ में स्थित मंदीर में जाया गया. इसके बाद प्रतिमाओं की पुजा अर्चना करने के उपरांत झुले में झुलाया गया. मेला में आयोजन समिति के अलावा ग्रामीणों की सुविधा के लिये अलग अलग सेवा शिविर भी लगाये है। आयोजन में मानकी जितेंद्र शाही, धनन्जय शाही, सेवा शाही, राजू नायक सहित अन्य का उल्लेखनीय भूमिका है।                     

 आजसू पार्टी ने किया चना-गुड़ का वितरण  

 मेले में आजसू पार्टी के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच चना और गुड़ का वितरण किया गया। इस अवसर पर आजसू पार्टी कार्यकर्ता स्व. राजेश राम को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर खिजरी विधानसभा पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उरांव, जितेंद्र सिंह, काशीनाथ महतो, राजू नायक, मानव राम, धनंजय शाही, कृष्णा महतो, किशुन नायक, धीरज राम, राजेन्द्र महतो, गोवर्धन महतो, गौतम राम, राहुल राम, रामचंद्र राम लोग आदि उपस्थित थे।

Famous Navami Dol fair held in Mankidhipa, thousands of devotees arrived from far and wide

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم