GA4-314340326 सिलाई सीख रहीं युवतियों ने सहपाठी की शादी के किया चंदा

सिलाई सीख रहीं युवतियों ने सहपाठी की शादी के किया चंदा

छात्राओं को चंदा देते जैलेंद्र कुमार।

Angara (Ranchi) : जशपुरिया बीएड कालेज बीसा में विभिन्न कौशल विकास के तहत सिलाई का प्रशिक्षण कर रही युवतियों ने सामूहिक चंदा कर अपने बैचमेट अनगड़ा की चन्द्राटोली निवासी सुनीता कुमारी की शादी में मदद पहुंचायी। 8 मार्च को सुनीता का विवाह होगा। आर्थिक स्थित कमजोर होने के कारण सुनीता के शादी में परेशानी हो रही थी। सुनीता जशपुरिया बीएड कालेज में सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। युवतियों ने सहयोग राशि को संग्रहित कर सुनीता के पिता को राशि सौंपी। जशपुरिया बीएड कालेज के संस्थापक जैलेन्द्र कुमार ने भी सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर प्रिंसिपल डा. अनिल कुमार मिश्रा, वार्डेन रानी कुमारी, जाहनवी कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Girls learning to sew donated for the wedding of a classmate

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم