GA4-314340326 सरवल में एकलव्य विद्यालय के निर्माण पर ग्रामसभा ने जताई आपत्ति, सीओ ने लिखित मांगा

सरवल में एकलव्य विद्यालय के निर्माण पर ग्रामसभा ने जताई आपत्ति, सीओ ने लिखित मांगा

ग्राम सभा में शामिल अफसर व जनप्रतिनिधि।

 Namkum (Ranchi) : नामकुम प्रखंड के सरवल गांव में एकलव्य विद्यालय के भवन निर्माण में ग्रामीणों की आपत्ति के बावजूद निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। इस मुद्दे पर गुरुवार (2 मार्च) को सरवल गांव में ग्राम प्रधान लाल सिंह मुंडा की अध्यक्षता में हुई ग्राम सभा में नामकुम सीओ विनोद कुमार प्रजापति, सीआई सरवण कुमार झा, राजस्व कामचारी शामिल हुए। ग्राम प्रधान ने कहा कि स्कूल निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने सीओ को पहले ही अवगत कराया था, फिर भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे संबंधित कुछ ग्रामीणों पर फर्जी एफआईआर भी दर्ज की गई है, जिसे सीओ ने गांव में आकर सुलझाने का प्रयास किया। ग्रामसभा ने मौके पर उपस्थित सीओ के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराई।

ग्रामसभा की बगैर सहमति हो रहा निर्माण

 ग्रामीणों ने कहा कि कोई कार्य बिना ग्रामसभा की सहमति के शुरू नहीं होता है, लेकिन गांव में चल रहे एकलव्य विद्यालय के निर्माण कार्य में अधिकारियों ने ग्रामसभा को जानकारी ही नहीं दी और न ही सहमति ली। आपत्ति दर्ज कराने पर कुछ ग्रामीणों पर फर्जी एफआईआर दर्ज करा दिया गया है। ग्रामसभा में उपस्थित ग्रामीण एफआईआर को लेकर काफी अक्रोशित थे। स्कूल निर्माण कार्य रोकने का कहा गया, लेकिन ग्रामसभा में उपस्थित जनप्रतिनिधि व सीओ ने ग्रामीणों को समझाया और अपनी आपत्ति लिखकर देने तथा बच्चों के भविष्य को देखते हुए निर्णय लेने की अपील की। साथ ही, अपनी बात रखने के लिए दो दिनों का समय दिया। ग्रामसभा में आरती कुजूर, अंजली लकड़ा, मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा, पूर्व मुखिया रमेश मुंडा, सोमरा स्वांसी, सुकरा मुंडा, पंचायत समिति सदस्य सरिता मुंडा, वार्ड सदस्य अंशु देवी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم