GA4-314340326 कैंब्रिज पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों ने टूल रूम का किया इंडस्ट्रियल विजिट

कैंब्रिज पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों ने टूल रूम का किया इंडस्ट्रियल विजिट

   

Angara (Ranchi): कैंब्रिज इंस्टीट्यूट आफ पॉलिटेक्निक के सभी संकायों के द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु इंजीनियरों ने गुरूवार को टाटीसिलवे स्थित गवर्नमेंट टूल रूम का इंडस्ट्रियल विजिट किया। इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने किया। प्रशिक्षु इंजीनियरों ने टूल रूम के विभिन्न संयंत्रों लेथ मशीन, डाई, सोलर सिस्टम आदि के बारे में जानकारी ली। टूल रूम के ट्रेनिग इंजीनियर पंकज कुमार ने सभी को इंटरप्रेन्योरशिप के लिए प्रेरित किया। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभप्रद योजनाओं की जानकारी दी। टूल रूम के प्राचार्य डॉ. रोहित शर्मा ने कहा की वे अपने कार्यक्षेत्र से जुड़े नए आइडियाज को चुनकर विभाग के समक्ष प्रस्तुत करें। सरकार यथासंभव मदद के लिए कृत्संकल्प है। इस अवसर पर टीएनपी आफिसर त्रिशिता घोष, प्रो. दिव्यांश आर्यन, प्रो. आशीष रंजन, रितु सिंह आदि उपस्थित थे।  

Industrial visit of tool room by students of Cambridge Polytechnic

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم