GA4-314340326 सांसद ने हुंडरू फॉल में 7 पर्यटकों की जान बचाने वाले पर्यटनकर्मियों को किया सम्मानित

सांसद ने हुंडरू फॉल में 7 पर्यटकों की जान बचाने वाले पर्यटनकर्मियों को किया सम्मानित

 
पर्यटनकर्मी को प्रशस्ति पत्र देते सांसद संजय सेठ।
राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दर ने दिया 25 हजार का चेक

Angara (Ranchi): रांची सांसद संजय सेठ ने शनिवार को हजारीबाग के सात पर्यटकों की जान बचाने वाले जाबांज पर्यटकमित्र रंजन बेदिया व बुधराम बेदिया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही पूर्व राज्यसभा सदस्य महेश पोददार के द्वारा भेजे गये 25 हजार रूपये का चेक सौंपा। 12 मार्च को हुंडरू जलप्रपात में घूमने आये हजारीबाग मटवारी के सात पर्यटकों की जान दोनों पर्यटकमित्र ने बचाया था।  मौके पर झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने सांसद को रांची के पर्यटन स्थलों में सुविधाएं बढ़ाने और वहां की समस्याओं अवगत कराया। सांसद ने आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए और पर्यटन स्थलों के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए उनसे जो भी संभव हो सकेगा, वह हर कदम उठाएंगे। इस अवसर पर बालेश्वर बेदिया, नंदराम पूर्ति, योगेश्वर अहीर, सोहन बेक, देवेंद्र सिंह, विष्णु बेदिया, राजन महतो, सुशांत लोहरा, बच्चन नाग, हरिचरण बेदिया, फिरोज आलम सहित अन्य पर्यटकमित्र उपस्थित थे।

MP honored tourism workers who saved the lives of 7 tourists in Hundru Fall

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم