GA4-314340326 लाली में पीएम आवास-वृद्धा पेंशन को लेकर जागरूकता रैली, बीडीओ बोले-ददालों से बचें

लाली में पीएम आवास-वृद्धा पेंशन को लेकर जागरूकता रैली, बीडीओ बोले-ददालों से बचें

जागरुकता रैली में शामिल लोग।

Namkum (Ranchi): प्रखंड कार्यालय नामकुम के द्वारा वाईबीएन विश्वविद्यालय की एनएसएस समिति के सहयोग से लाली पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना जागरूकत रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल के नेतृत्व करते हुए बताया कि इस योजना के तहत हर लाभार्थियों को 3 अलग-अलग किस्तों में 40-85-05 हजार करके 1 लाख 25 हजार रुपए आवास बनाने के लिए दिए जा रहे है। एवं मनरेगा से मजदूरी की राशि दी जा रही हैं। सभी चयनित लाभार्थियों को आवास योजना की राशि मिलते ही अपना घर बना लेना है। उन्होंने ग्रामीणों को बिचौलियों को किसी भी कीमत पर एक भी रुपए नहीं दें। 

लोगों को योजनाओं के बारे में बताया गया 

इस दौरान विभिन्न जगहों पर वृद्धा पेंशन योजना के छूटे हुए लाभुकों को भी चिन्हित कर पेंशन फॉर्म भरने को कहा गया। 60 वर्ष से अधिक उम्र वृद्ध के साथ ही परित्यक्त, दिव्यांग, आदिम जनजाति, एचआईवी संक्रमित को भी राज्य सरकार पेंशन दे रही है। महीने के पहले सप्ताह में ही पेंशन का भुगतान लाभुक के खाते में किया जा रहा है। वहीं इस दौरान वाईबीएन विश्वविद्यालय के द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान एवं भारत सरकार के उन्नत भारत अभियान के तहत् लाली पंचायत में टीबी मरीजों के बीच राशन वितरण फूड बास्केट के माध्यम से उपलब्ध कराया गया। यूनिवर्सिटी रांची के प्रो चांसलर रामजी यादव, रेनू कुमारी प्रखंड समन्वयक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, उन्नत भारत कोऑर्डिनेटर डॉ. मिस्फिका हसन, डॉ. सुष्मिता महापात्रा, एनएसएस को ऑर्डिनेटर ई कौशल किशोर, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. अर्पणा शर्मा, एनएसएस मेंबर्स सुमन कुमारी , प्रिय एवं शिवानी मौजूद थे।

PM Awas-Awareness rally regarding old age pension in Lali, BDO said- avoid the dadals



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم